YouVersion Logo
Search Icon

रूत 4

4
रूत और बोअज का विवाह
1बोअज नगर के प्रवेश-द्वार पर गया। वह वहाँ बैठ गया। उसी समय एलीमेलक का निकटतम कुटुम्‍बी जिसके विषय में बोअज ने चर्चा की थी, वहाँ से गुजरा। बोअज ने उससे कहा, ‘यहाँ आइए, महाशय। यहाँ बैठिए।’ अत: वह अपना मार्ग छोड़कर वहाँ बैठ गया। 2बोअज ने नगर के दस वृद्ध बुलाए और उनसे कहा, ‘आप भी यहाँ बैठिए।’ वे सब बैठ गए। 3उसके पश्‍चात् बोअज ने एलीमेलक के निकटतम कुटुम्‍बी से कहा, ‘नाओमी मोआब देश से लौट आई है। वह हमारे भाई एलीमेलक का भूमि-भाग बेचना चाहती है। 4इसलिए मैंने निश्‍चय किया कि मैं आपके कानों में यह बात डाल दूँ और आपसे कहूँ कि आप यहाँ बैठे हुए लोगों के सामने, इन वृद्ध पुरुषों के सम्‍मुख भूमि को खरीद लीजिए। यदि आप भूमि को छुड़ाना चाहते हैं तो आप उसको छुड़ा लीजिए। यदि उसको छुड़ाना नहीं चाहते हैं तो मुझे बता दीजिए जिससे मुझे मालूम हो जाए। भूमि को खरीदने का प्रथम अधिकार आपका है। आप एलीमेलक के निकटतम कुटुम्‍बी हैं। आपके पश्‍चात् मेरा अधिकार है।’ उसने कहा, ‘मैं भूमि को छुड़ाऊंगा।’#लेव 25:25 5तब बोअज ने कहा, ‘जिस दिन आप भूमि को नाओमी के हाथ से खरीदेंगे, उस दिन मोआबी विधवा रूत आपकी पत्‍नी बन जाएगी, जिससे पैतृक भूमि पर मृतक के परिवार का अधिकार बना रहे।’ 6निकटतम कुटुम्‍बी ने कहा, ‘ऐसी स्‍थिति में मैं भूमि-भाग को नहीं छुड़ा सकता। ऐसा करने से मैं स्‍वयं अपनी पैतृक भूमि को क्षति पहुँचाऊंगा। भूमि छुड़ाने का मेरा अधिकार आप ले लीजिए। मैं नाओमी की भूमि को नहीं छुड़ा सकता।’
7पुराने समय में इस्राएली समाज में यह प्रथा थी। जब व्‍यक्‍ति भूमि को बेचता अथवा अदला-बदली करता था, तब वह इस कार्य पर मुहर लगाने के लिए अपने पैर से जूता उतार कर दूसरे को देता था। इस्राएलियों में व्‍यापार को प्रमाणित करने की यही रीति थी।#व्‍य 25:9
8जब एलीमेलक के निकटतम कुटुम्‍बी ने बोअज से यह कहा : “आप ही भूमि खरीद लीजिए” तब उसने अपने पैर से जूता उतार कर बोअज को दे दिया। 9बोअज ने वृद्ध पुरुषों तथा सब लोगों से कहा, ‘आज आप लोग इस बात के गवाह हैं कि मैंने एलीमेलक तथा किलयोन और महलोन की समस्‍त सम्‍पत्ति नाओमी के हाथ से खरीद ली। 10इसके अतिरिक्‍त मैं महलोन की विधवा, मोआबी रूत को पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार करता हूँ, जिससे मृतक का नाम उसकी पैतृक सम्‍पत्ति पर कायम रहे, और मृतक का नाम उसके भाइयों के मध्‍य से तथा उसके नगर के सभा-स्‍थल से लुप्‍त न हो जाए। आज आप इस बात के गवाह हैं।’ 11नगर के द्वार पर बैठे हुए सब लोगों ने कहा, ‘हम गवाह हैं।’
वृद्धों ने यह आशिष दी :
‘प्रभु तुम्‍हारे घर में प्रवेश करनेवाली इस स्‍त्री
को राहेल और लेआ के सदृश बनाए,
जिन्‍होंने इस्राएल का घर बसाया था।
तुम एप्राता में धन-सम्‍पत्ति से समृद्ध हो, और
बेतलेहम नगर में विख्‍यात।#उत 35:19,23-26
12तुम्‍हारे वंश के कारण, जिन्‍हें प्रभु
इस युवती के माध्‍यम से तुम्‍हें देगा,
तुम्‍हारा घर पेरेस के समान बने
जिसे तामार ने यहूदा से जन्‍म दिया था।’#उत 38:29
13इस प्रकार बोअज ने रूत से विवाह कर लिया। वह उसकी पत्‍नी बन गई। बोअज ने रूत से सहवास किया। प्रभु की कृपा से वह गर्भवती हुई, और उसने एक बालक को जन्‍म दिया।#उत 29:31 14स्‍त्रियों ने नाओमी से कहा, ‘प्रभु धन्‍य है! उसने तुझे निकटतम कुटुम्‍बी, अर्थात् एक पोता प्रदान किया। बालक इस्राएली राष्‍ट्र में विख्‍यात हो।#लू 1:58 15बालक तेरे प्राण को संजीव करने वाला, तेरे बुढ़ापे की लाठी हो, क्‍योंकि उसको तेरी बहू ने जन्‍म दिया है। वह तुझे प्‍यार करती है, और तेरे लिए सात पुत्रों से भी बढ़कर है।’#1 शम 1:8
16नाओमी ने बालक को उठाया, और उसको अपनी छाती से चिपका लिया। वह स्‍वयं उसका पालन-पोषण करने लगी। 17पड़ोसिनों ने बालक का नाम ‘ओबेद’ रखा। उन्‍होंने कहा, ‘नाओमी को एक पुत्र उत्‍पन्न हुआ है।’
यह बालक यिशय का पिता तथा दाऊद का दादा बना।
राजा दाऊद की वंशावली
18ये पेरेस के वंशज थे: हेस्रोन का पिता पेरेस था,#1 इत 2:4; मत 1:3 19और हेस्रोन राम का पिता। राम अम्‍मीनादब का पिता था; 20और अम्‍मीनादब नहशोन का पिता। नहशोन सल्‍मोन का पिता था, 21और सल्‍मोन बोअज का पिता। बोअज ओबेद का पिता था, 22और ओबेद यिशय का पिता। यिशय दाऊद का पिता था।

Currently Selected:

रूत 4: HINCLBSI

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in