YouVersion 標誌
搜尋圖標

लूका 4:5-8

लूका 4:5-8 HSB

फिर शैतान ने उसे ऊपर ले जाकर क्षण भर में जगत के सारे राज्य दिखाए; और उससे कहा, “मैं यह सब अधिकार और इनका वैभव तुझे दे दूँगा, क्योंकि यह मुझे सौंपा गया है और जिसे चाहूँ उसे मैं देता हूँ; इसलिए यदि तू मुझे दंडवत् करे, तो यह सब तेरा हो जाएगा।” इस पर यीशु ने उससे कहा,“लिखा है : तू अपने प्रभु परमेश्‍वर को दंडवत् कर और केवल उसी की सेवा कर।”