YouVersion 標誌
搜尋圖標

उत्पत्ति 5

5
आदम के वंशज
1यह आदम के वंशजों का प्रलेख है:
जब परमेश्वर ने मनुष्य की सृष्टि की, तो उन्होंने मनुष्य को अपने ही रूप में बनाया. 2परमेश्वर ने मनुष्य को नर तथा नारी कहकर उन्हें आशीष दी और परमेश्वर ने उनका नाम आदम#5:2 आदम अदमा हिब्री भाषा में मिट्टी है रखा.
3जब आदम 130 वर्ष के हुए, तब एक पुत्र पैदा हुआ, जिनका रूप स्वयं उन्हीं के समान था; उनका शेत नाम रखा गया. 4शेत के जन्म के बाद आदम 800 वर्ष के हुए, उनके और पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुए. 5इस प्रकार आदम कुल 930 साल जीवित रहे, फिर उनकी मृत्यु हो गई.
6जब शेत 105 वर्ष के थे, तब एनोश का जन्म हुआ. 7एनोश के बाद उनके और पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुए तथा शेत 807 वर्ष और जीवित रहे. 8जब शेत कुल 912 साल जीवित रहे, तब उनकी मृत्यु हो गई.
9जब एनोश 90 वर्ष के हुए, तब केनान का जन्म हुआ. 10केनान के जन्म के बाद एनोश 815 वर्ष और जीवित रहे तथा उनके और पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुए. 11जब एनोश कुल 905 साल जीवित रहे, तब उनकी मृत्यु हो गई.
12जब केनान 70 वर्ष के हुए, तब माहालालेल का जन्म हुआ. 13माहालालेल के जन्म के बाद, केनान 840 वर्ष और जीवित रहे तथा उनके और पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुए. 14इस प्रकार केनान कुल 910 वर्ष के हुए, और उनकी मृत्यु हो गई.
15जब माहालालेल 65 वर्ष के हुए, तब यारेद का जन्म हुआ. 16यारेद के जन्म के बाद, माहालालेल 830 वर्ष और जीवित रहे तथा उनके और पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुए. 17जब माहालालेल 895 वर्ष के थे, तब उनकी मृत्यु हो गई.
18जब यारेद 162 वर्ष के हुए, तब हनोख का जन्म हुआ. 19हनोख के जन्म के बाद, यारेद 800 वर्ष और जीवित रहे तथा उनके और पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुईं. 20जब यारेद कुल 962 साल जीवित रहे, तब उनकी मृत्यु हो गई.
21जब हनोख 65 वर्ष के हुए, तब मेथुसेलाह का जन्म हुआ. 22मेथुसेलाह के जन्म के बाद हनोख 300 वर्ष तक परमेश्वर के साथ साथ चलते रहे. उसके अन्य पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुए. 23हनोख कुल 265 साल जीवित रहे. 24हनोख परमेश्वर के साथ साथ चलते रहे. और वे नहीं रहे, क्योंकि परमेश्वर ने उन्हें अपने पास उठा लिया.
25जब मेथुसेलाह 187 वर्ष के हुए, तब लामेख का जन्म हुआ. 26लामेख के जन्म के बाद, मेथुसेलाह 782 वर्ष और जीवित रहे तथा उनके और पुत्र-पुत्रियां भी पैदा हुए. 27जब मेथुसेलाह कुल 969 साल जीवित रहे, तब उनकी मृत्यु हो गई.
28जब लामेख 182 वर्ष के हुए, तब एक पुत्र का जन्म हुआ, 29जिनका नाम उन्होंने नोहा#5:29 नोहा हिब्री भाषा में सांत्वना के शब्द के समान उच्चार हैं यह कहकर रखा, “यह बालक हमें हमारे कामों से तथा मेहनत से, और इस शापित भूमि से शांति देगा.” 30नोहा के जन्म के बाद लामेख 595 वर्ष और जीवित रहे, तथा उनके और पुत्र-पुत्रियां पैदा हुए. 31जब लामेख कुल 777 साल जीवित रहे, तब उनकी मृत्यु हुई.
32नोहा के 500 वर्ष की आयु में शेम, हाम तथा याफेत का जन्म हुआ.

醒目顯示

分享

複製

None

想在你所有裝置上儲存你的醒目顯示?註冊帳戶或登入