1
यूहन्ना 13:34-35
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
IRVHin
मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूँ, कि एक दूसरे से प्रेम रखो जैसा मैंने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। यदि आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब जानेंगे, कि तुम मेरे चेले हो।”
موازنہ
تلاش यूहन्ना 13:34-35
2
यूहन्ना 13:14-15
यदि मैंने प्रभु और गुरु होकर तुम्हारे पाँव धोए; तो तुम्हें भी एक दूसरे के पाँव धोना चाहिए। क्योंकि मैंने तुम्हें नमूना दिखा दिया है, कि जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया है, तुम भी वैसा ही किया करो।
تلاش यूहन्ना 13:14-15
3
यूहन्ना 13:7
यीशु ने उसको उत्तर दिया, “जो मैं करता हूँ, तू अभी नहीं जानता, परन्तु इसके बाद समझेगा।”
تلاش यूहन्ना 13:7
4
यूहन्ना 13:16
मैं तुम से सच-सच कहता हूँ, दास अपने स्वामी से बड़ा नहीं; और न भेजा हुआ अपने भेजनेवाले से।
تلاش यूहन्ना 13:16
5
यूहन्ना 13:17
तुम तो ये बातें जानते हो, और यदि उन पर चलो, तो धन्य हो।
تلاش यूहन्ना 13:17
6
यूहन्ना 13:4-5
भोजन पर से उठकर अपने कपड़े उतार दिए, और अँगोछा लेकर अपनी कमर बाँधी। तब बर्तन में पानी भरकर चेलों के पाँव धोने और जिस अँगोछे से उसकी कमर बंधी थी उसी से पोंछने लगा।
تلاش यूहन्ना 13:4-5
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos