प्रेरितों 19:11-12
प्रेरितों 19:11-12 HINCLBSI
परमेश्वर ने पौलुस द्वारा अलौकिक सामर्थ्य के कार्य किये; यहां तक कि, जब उनके शरीर से स्पर्श किये हुए रूमाल और अँगोछे रोगियों पर डाल दिये जाते थे, तो उनकी बीमारियाँ दूर हो जाती थीं और दुष्ट आत्माएं निकल जाती थीं।