मत्ती 13
13
बीज बोने वाले की तम्सील
1उसी दिन हुज़ूर ईसा घर से बाहर निकल कर झील के किनारे जा बैठे। 2हुज़ूर के चारों तरफ़ लोगों की इतना हुजूम जमा हो गया के हुज़ूर ईसा एक कश्ती में जा बैठे और सारा हुजूम किनारे पर ही खड़ा रहा। 3तब हुज़ूर उन से तम्सीलों में बहुत सी बातें यूं कहने लगे: “एक बीज बोने वाला बीज बोने निकला। 4बोते वक़्त कुछ बीज, राह के किनारे, गिरे और परिन्दों ने आकर उन्हें चुग लिया। 5कुछ पथरीली ज़मीन पर गिरे जहां मिट्टी कम थी। चूंके मिट्टी गहरी न थी, वह जल्द ही उग आये। 6लेकिन जब सूरज निकला, तो जल गये और जड़ न पकड़ने के बाइस सूख गये। 7कुछ बीज झाड़ियों में गिरे, और झाड़ियों ने फैल कर उन्हें दबा लिया। 8लेकिन कुछ अच्छी ज़मीन में गिरे और फल लाये, कुछ सौ गुना, कुछ साठ गुना, कुछ तीस गुना। 9जिस के पास सुनने के कान हों वह सुन ले।”
10तब शागिर्दों ने हुज़ूर ईसा के पास आकर पूछा, “आप लोगों से तम्सीलों में बातें क्यूं करते हैं?”
11हुज़ूर ने जवाब दिया, “तुम्हें तो आसमान की बादशाही के राज़ों समझने की क़ाबिलीयत दी गई है, लेकिन उन्हें नहीं गई है।” 12क्यूंके जिस के पास है उसे और भी दिया जायेगा और उस के पास इफ़रात से होगा लेकिन जिस के पास नहीं है, उस से वह भी जो उस के पास है, ले लिया जायेगा। 13मैं उन से तम्सीलों में इसलिये बात करता हूं:
“क्यूंके वह देखते हुए भी, कुछ नहीं देखते;
और सुनते हुए भी, कुछ नहीं समझते।”
14यसायाह नबी की ये पेशीनगोई उन के हक़ में पूरी होती है:
“ ‘तुम सुनते तो रहोगे लेकिन समझोगे नहीं;
देखते रहोगे लेकिन पहचान न पाओगे।
15क्यूंके इस क़ौम के दिल शिकस्ता हो गये हैं;
वह ऊंचा सुनने लगे हैं,
और उन्होंने अपनी आंखें बन्द कर रख्खी हैं।
कहीं ऐसा न हो के उन की आंखें देख लें,
और उन के कान सुन लें,
और उन के दिल समझ लें,
और वह मेरी तरफ़ फिरें, और मैं उन्हें शिफ़ा बख़्शूं।’#13:15 यसा 6:9, 10
16लेकिन तुम्हारी आंखें मुबारक हैं क्यूंके वह देखती हैं और तुम्हारे कान मुबारक हैं क्यूंके वह सुनते हैं। 17क्यूंके मैं तुम से सच कहता हूं के बहुत से नबियों और रास्तबाज़ों यह आरज़ू थी के जो तुम देखते हो वह भी देखें मगर न देख सके और जो तुम सुनते हो सुनें, मगर न सुन सके।
18“अब बीज बोने वाले की तम्सील के मानी सुनो: 19जब कोई आसमानी बादशाही का पैग़ाम सुनता है लेकिन समझता नहीं तो जो बीज उस के दिल में बोया गया था, शैतान आता है और उसे छीन ले जाता है। ये वोही बीज है जो राह के किनारे बोया गया था। 20और जो बीज पथरीली ज़मीन पर गिरा, ये उस शख़्स की मानिन्द है जो कलाम को सुनते ही उसे ख़ुशी से क़बूल कर लेता है। 21लेकिन वह उस के अन्दर जड़ नहीं पकड़ पाता और थोड़े दिनों तक ही क़ाइम रह पाता है। क्यूंके जब कलाम के सबब से ज़ुल्म या मुसीबत आती है तो वह फ़ौरन गिर पड़ता है। 22और झाड़ियों में गिरने वाले बीज से मुराद वह हैं जो कलाम को सुनते तो हैं लेकिन दुनिया की फ़िक्र और दौलत का फ़रेब उसे दबा देते हैं और वह फल नहीं ला पाता है। 23लेकिन अच्छी ज़मीन में बोए गये बीज, वह लोग हैं जो कलाम को सुनते और समझते हैं और फल लाते हैं, कोई सौ गुना, कोई साठ गुना और कोई तीस गुना।”
ज़हरीली बूटीयों की तम्सील
24हुज़ूर ईसा ने उन्हें एक और तम्सील सुनाई: “आसमान की बादशाही उस शख़्स की मानिन्द है जिस ने अपने खेत में अच्छा बीज बोया। 25लेकिन जब लोग सो रहे थे तो उस का दुश्मन आया और गेहूं में ज़हरीली बूटीयों का बीज बो गया। 26जब पत्तियां निकलें और बालें आयें तो वह ज़हरीली बूटीयां भी नमूदार हो गईं।
27“मालिक के ख़ादिमो ने आकर उस से कहा, ‘हुज़ूर, क्या आप ने अपने खेत में अच्छा बीज नहीं बोया था? फिर ये ज़हरीली बूटीयां कहां से आ गईं?’
28“मालिक ने जवाब दिया, ‘ये किसी दुश्मन का काम है।’
“तब ख़ादिमो ने मालिक से पूछा, ‘क्या आप चाहते हैं के हम जा कर उन्हें उखाड़ फेकें?’
29“लेकिन आप ने फ़रमाया नहीं, ‘कहीं ऐसा न हो के उन्हें ज़हरीली बूटीयां उखाड़ते वक़्त तुम गेहूं को भी नुक़्सान पहुंचा बैठो। 30कटाई तक दोनों को इकट्-ठा बढ़ने दो और कटाई के वक़्त में कटाई करने वालों से कह दूंगा के पहले ज़हरीली बूटीयों को जमा करो और जलाने के लिये उन के गट्-ठे बांध लो; और गेहूं को मेरे खत्ते में जमा कर दो।’ ”
सरसों के बीज और ख़मीर की तम्सील
31हुज़ूर ने उन्हें एक और तम्सील सुनाई: “आसमान की बादशाही राई के दाने की मानिन्द है, जिसे एक आदमी ने लिया और अपने खेत में बो दिया। 32हालांके ये सब बीजों में सब से छोटा होता है मगर जब बढ़ता है तो, बाग़ीचे के पौदों में सब से बड़ा हो जाता है और गोया ऐसा दरख़्त बन जाता है के हवा के परिन्दे आकर उस की डालियों पर बसेरा करने लगते हैं।”
33हुज़ूर ने उन्हें एक और तम्सील सुनाई: “आसमान की बादशाही ख़मीर की मानिन्द है जिसे एक ख़ातून ने ले कर 27 किलो आटे में मिला दिया और यहां तक के सारा आटा ख़मीर हो गया।”
34ये सारी बातें हुज़ूर ईसा ने हुजूम से तम्सीलों में कहीं; और बग़ैर तम्सील के वह उन से कुछ न कहते थे। 35ताके जो बात नबी की मारिफ़त कही गई थी वह पूरी हो जाये:
“मैं तम्सीलों के लिये अपना मुंह खोलूंगा,
और वह बातें बताऊंगा जो बिना-ए-आलम के वक़्त से पोशीदा रही हैं।”#13:35 ज़बूर 78:2
ज़हरीली बूटीयों की तम्सील का मतलब
36तब हुज़ूर ईसा हुजूम से जुदा होकर घर के अन्दर चले गये और हुज़ूर के शागिर्द उन के पास आकर कहने लगे, “हमें ज़हरीली बूटीयों की तम्सील का मतलब समझा दीजिये।”
37हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “जो अच्छा बीज बोता है वह इब्न-ए-आदम है। 38खेत ये दुनिया है और अच्छे बीज से मुराद है आसमानी बादशाही के फ़र्ज़न्द, ज़हरीली बूटीयां शैतान के फ़र्ज़न्द हैं। 39और दुश्मन जिस ने उन्हें बोया, वह शैतान है। कटाई के मानी है दुनिया का आख़िर और कटाई करने वाले फ़रिश्ते हैं।
40“जिस तरह ज़हरीली बूटीयां जमा की जाती हैं और आग में जलायी जाती हैं, उसी तरह दुनिया के आख़िर में होगा। 41इब्न-ए-आदम अपने फ़रिश्तों को भेजेगा और वह उस की बादशाही में से सभी ठोकर खिलाने वाली चीज़ों और बदकारों को जमा कर लेंगे। 42और उन्हें आग की भट्टी में फेंक देंगे, जहां रोना और दांत पीसना जारी रहेगा। 43उस वक़्त रास्तबाज़ अपने बाप की बादशाही में सूरज की मानिन्द चमकेंगे। जिस के सुनने के कान हों वह सुन ले।
पोशीदा ख़ज़ाने और मोती की तमासील
44“आसमान की बादशाही किसी खेत में छुपे हुए उस ख़ज़ाने की मानिन्द है जिसे किसी शख़्स ने पा कर फिर से खेत में छुपा दिया फिर ख़ुशी के मारे जा कर अपना सब कुछ बेच कर उस खेत को ख़रीद लिया।
45“फिर आसमान की बादशाही उस सौदागर की मानिन्द है जो उम्दा मोतीयों की तलाश में था। 46जब उसे एक बेशक़ीमती मोती मिला तो उस ने जा कर अपना सब कुछ बेच दिया और उसे ख़रीद लिया।
जाल की तम्सील
47“फिर आसमान की बादशाही उस बड़े जाल की मानिन्द है जो झील में डाला गया और हर क़िस्म की मछलियां समेट लाया। 48और जब भर गया तो माहीगीर उसे किनारे पर खींच लाये; और बैठ कर अच्छी-अच्छी मछलियों को टोकरों में जमा कर लिया और जो ख़राब थीं उन्हें फेंक दिया। 49दुनिया के आख़िर में भी ऐसा ही होगा। फ़रिश्ते आयेंगे और बदकारों को रास्तबाज़ों से जुदा करेंगे। 50और उन्हें आग की भट्टी में फेंक देंगे, जहां रोना और दांत पीसना जारी रहेगा।
51“हुज़ूर ईसा ने पूछा, क्या तुम ये सब बातें समझ गये?”
उन्होंने जवाब दिया, “जी हां।”
52तब हुज़ूर ने उन से फ़रमाया, “शरीअत का हर आलिम जो आसमानी बादशाही का शागिर्द बना है, वह उस घर के मालिक की मानिन्द है जो अपने ज़ख़ीरे से नई और पुरानी, दोनों चीज़ें निकालता है।”
नबी की बेक़द्री
53जब हुज़ूर ईसा ये तम्सीलें सुना चुके तो वहां से रवाना हुए। 54और अपने शहर में वापस आकर वहां के यहूदी इबादतगाह में तालीम देने लगे, और लोग हुज़ूर की तालीम सुन कर हैरान हुए। “और कहने लगे ये हिक्मत और मोजिज़े इस शख़्स को कहां से हासिल हुए? 55क्या ये बढ़ई का बेटा नहीं? उन्होंने सवाल किया, क्या इस की मां का नाम मरियम नहीं और क्या याक़ूब, यूसुफ़, शमऊन और यहूदाह इस के भाई नहीं? 56और क्या इस की सब बहनें हमारे दरमियान नहीं रहतीं? फिर इसे ये सब कैसे हासिल हो गया?” 57फिर उन्होंने उन बातों के सबब से ठोकर खाई।
लेकिन हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “नबी की बेक़द्री उस के अपने शहर और घर के सिवा और कहीं नहीं होती है।”
58चुनांचे हुज़ूर ने उन की बेएतक़ादी के सबब से वहां ज़्यादा मोजिज़े नहीं दिखाये।
Aktualisht i përzgjedhur:
मत्ती 13: UCVD
Thekso
Ndaje
Copy
A doni që theksimet tuaja të jenë të ruajtura në të gjitha pajisjet që keni? Regjistrohu ose hyr
उर्दू हमअस्र तरजुमा™ नया अह्दनामा
हक़ इशाअत © 1999, 2005, 2022 Biblica, Inc.
की इजाज़त से इस्तिमाल किया जाता है। दुनिया भर में तमाम हक़ महफ़ूज़।
Urdu Contemporary Version™ New Testament (Devanagari Edition)
Copyright © 1999, 2005, 2022 by Biblica, Inc.
Used with permission. All rights reserved worldwide.