उत्पत्ति 36
36
एसाव के वंशज
1एसाव (अर्थात् एदोम) के वंशज इस प्रकार है:
2एसाव ने कनान देश की ही कन्याओं से विवाह कर लिया. हित्ती एलोन की पुत्री अदाह, अनाह की पुत्री तथा हिव्वी ज़िबेओन की पौत्री ओहोलिबामाह थे. 3इसके अलावा उन्होंने इशमाएल की पुत्री नेबाइयोथ की बहन बसेमाथ से भी विवाह किया था.
4एसाव से अदाह ने एलिफाज़ को जन्म दिया तथा बसेमाथ ने रियुएल को जन्म दिया, 5ओहोलिबामाह ने योउश, यालम तथा कोराह को जन्म दिया. कनान देश में ही एसाव के ये पुत्र पैदा हुए.
6इसके बाद एसाव अपनी पत्नियों, पुत्र-पुत्रियों, अपने संपूर्ण घर-परिवार, अपने पशु, तथा अपनी समस्त संपत्ति को लेकर, जो उसने कनान देश में पाई थी, अपने भाई याकोब से दूर देश में जाकर रहा. 7उन दोनों की संपत्ति इतनी अधिक थी कि दोनों का एक साथ रहना मुश्किल था; वह भूमि दोनों परिवारों के पोषण के लिए काफ़ी नहीं थी. उनके पास अत्यधिक पशु थे. 8इसलिये एसाव (अर्थात् एदोम) सेईर के पर्वतीय क्षेत्र में रहने लगे.
9सेईर के पर्वतीय क्षेत्र में बसे हुए एदोमियों के वंश एसाव की पीढ़ियां इस प्रकार हैं.
10एसाव के पुत्र थे:
एसाव की पत्नी अदाह से जन्मे एलिफाज़, एसाव दूसरी की पत्नी बसेमाथ का पुत्र रियुएल.
11एलिफाज़ के पुत्र:
तेमान, ओमर, ज़ेफो, गाताम तथा केनाज़ थे. 12एसाव के पुत्र एलिफाज़ की दासी का नाम तिम्ना था, जिसने एलिफाज़ से अमालेक को जन्म दिया. ये एसाव की पत्नी अदाह की संतान हैं.
13रियुएल के पुत्र थे:
नाहाथ, ज़ेराह, शम्माह तथा मिज्जाह. ये एसाव की पत्नी बसेमाथ द्वारा पैदा हुए थे.
14अनाह की पुत्री, ज़िबेओन की पौत्री, एसाव की पत्नी ओहोलिबामाह के पुत्र
योउश, यालम तथा कोराह थे.
15एसाव के पुत्रों में प्रमुख ये थे:
एसाव के बड़े बेटे एलिफाज़ के पुत्र:
तेमान, ओमर, ज़ेफो, केनाज़, 16कोराह, गाताम, अमालेक. एदोम देश में एलिफाज़ के ये पुत्र थे; ये सभी अदाह वंश के थे.
17एसाव के पुत्र रियुएल के पुत्र:
नाहाथ, ज़ेराह, शम्माह, मिज्जाह. ये वे प्रधान हैं, जो एदोम देश में रियुएल द्वारा जन्मे थे—ये वे हैं, जो एसाव की पत्नी बसेमाथ से पैदा हुए थे.
18एसाव की पत्नी ओहोलिबामाह से पुत्र हैं:
योउश, यालम, कोराह. ये एसाव की पत्नी अनाह की पुत्री ओहोलिबामाह के द्वारा जन्मे हैं.
19ये एसाव (अर्थात् एदोम) के पुत्र तथा उनके प्रधान हैं.
20ये उस देश के होरी सेईर के पुत्र हैं:
लोतन, शोबल, ज़िबेओन, अनाह, 21दिशोन, एज़र तथा दिशान. ये सभी एदोम देश के वे प्रधान हैं. जो होरियों के वंश के सेईर के पुत्र हैं.
22लोतन के पुत्र:
होरी तथा होमाम#36:22 इसे होमाम भी बुलाता था. 1 इति 1:39 देखें, तथा तिम्ना लोतन की बहन थी.
23शोबल के पुत्र थे:
अलवान, मानाहाथ, एबल, शेफो तथा ओनम.
24ज़िबेओन के पुत्र ये है:
अइयाह तथा अनाह (यह वही अनाह है, जिसने निर्जन देश में, अपने पिता ज़िबेओन के गधों को चराते हुए गर्म पानी के झरने की खोज की थी.)
25अनाह की संतान हैं:
दिशोन तथा ओहोलिबामाह, जो अनाह की पुत्री थी.
26दिशोन के पुत्र:
हेमदान, एशबान, इथरान तथा चेरन.
27एज़र के पुत्र:
बिलहान, त्सावन और आकन.
28दिशान के पुत्र:
उज़ और अरान.
29वे प्रधान, जो होरियों वंश के, ये है:
लोतन, शोबल, ज़िबेओन, अनाह, 30दिशोन, एज़र तथा दिशान.
सेईर देश में होरी जाति के लोग प्रधान बने.
एदोम के शासक
31इसके पहले कि इस्राएल पर किसी राजा का शासन होता, एदोम देश पर राज्य करनेवाले राजा ये थे:
32बेओर का पुत्र बेला एदोम का राजा बना, तथा उसके द्वारा शासित नगर का नाम था दिनहाबाह.
33बेला के मरने के बाद, उसके स्थान पर बोज़राहवासी ज़ेराह का पुत्र योबाब राजा बना.
34योबाब के मरने के बाद, उसके स्थान पर तेमानियों के देश का व्यक्ति हुशम राजा बना.
35हुशम के मरने के बाद, उसके स्थान पर बेदद का पुत्र हदद राजा बना. उसने मोआब देश में मिदियानी सेना को हरा दिया. उसके द्वारा शासित नगर का नाम था आविथ.
36हदद के मरने के बाद, उसके स्थान पर मसरेकाह का सामलाह राजा बना.
37सामलाह के मरने के बाद, फरात नदी पर बसे रेहोबोथ का निवासी शाऊल उनके स्थान पर राजा बना.
38शाऊल के मरने के बाद, उसके स्थान पर अखबोर का पुत्र बाल-हनन राजा बना.
39अखबोर के पुत्र बाल-हनन के मरने के बाद, उसके स्थान पर हदद#36:39 कुछ पाण्डुलिपियों में हदर राजा बना. उस नगर का नाम पाऊ था तथा उसकी पत्नी का नाम मेहेताबेल था. वह मातरेद की पुत्री, और मातरेद मेत्साहब की पुत्री थी.
40एसाव के वंश में जो प्रधान थे उनके नाम:
तिम्ना, अलवाह, यथेथ,
41ओहोलिबामाह, एलाह, पिनोन,
42केनाज़, तेमान, मिबज़ार,
43मगदिएल, इराम.
ये सभी एदोम देश के प्रधान हुए. एक प्रदेश में जो रहा, उस प्रदेश का नाम भी वही था जो उनका पारिवारिक नाम था.
यह एसाव, जो एदोमियों का गोत्रपिता था, उसका परिवार है.
Currently Selected:
उत्पत्ति 36: HSS
Označeno
Share
Copy
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
The Holy Bible, Hindi Contemporary Version
Copyright © 1978, 2009, 2016, 2019 by Biblica, Inc.®
Used by permission of Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.
पवित्र बाइबिल, हिंदी समकालीन संस्करण
© 1978, 2009, 2016, 2019 Biblica, Inc.®
Biblica, Inc.® की अनुमति से उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में आरक्षित सभी अधिकार.