Logo YouVersion
Ikona Hľadať

मरक़ुस 2

2
हुज़ूर ईसा का एक मफ़्लूज को मुआफ़ी और शिफ़ा बख़्शना
1कुछ दिनों के बाद हुज़ूर ईसा फिर से कफ़रनहूम, में आये, तो ख़बर फैल गई के वह घर वापस आ गये हैं। 2चुनांचे इतने लोग जमा हो गये यहां तक के दरवाज़े के आस-पास, भी जगह न रही, हुज़ूर ईसा उन्हें कलाम की तब्लीग़ कर रहे थे। 3कुछ लोग, एक मफ़्लूज को हुज़ूर के पास लाये, जिसे चार आदमी उठाये हुए थे। 4जब वह उस बीमार को हुजूम के बाइस हुज़ूर ईसा के पास न ला सके, तो छत पर चढ़ गये और उन्होंने छत का वह हिस्सा उधेड़ डाला जिस के नीचे हुज़ूर ईसा बैठे हुए थे और मफ़्लूज को बिछौना समेत जिस पर वह लेटा था शिगाफ़#2:4 शिगाफ़ या छत में बड़ी दराड़ मुराद है। में से नीचे उतार दिया। 5उन लोगों के ईमान को देखकर, हुज़ूर ईसा ने मफ़्लूज से कहा, “बेटे, तुम्हारे गुनाह मुआफ़ हुए।”
6शरीअत के बाज़ आलिम वहां बैठे थे, वह दिल में ये सोचने लगे, 7“ये शख़्स ऐसा क्यूं कहता है? ये तो कुफ़्र है! ख़ुदा के सिवा कौन गुनाह मुआफ़ कर सकता है?”
8हुज़ूर ईसा ने फ़ौरन ही अपनी रूह से उसी वक़्त मालूम कर के वह अपने दिलों में क्या कुछ सोच रहे हैं, और हुज़ूर ईसा ने उन लोगों से कहा, “तुम अपने दिलों में ऐसी बातें क्यूं सोचते हो? 9क्या मफ़्लूज से ये कहना आसान है, ‘तुम्हारे गुनाह मुआफ़ हुए,’ या ये कहना, ‘उठो! अपने बिछौने को उठाकर चले जाओ’? 10लेकिन मैं चाहता हूं के तुम्हें मालूम हो के इब्न-ए-आदम#2:10 इब्न-ए-आदम यानी हुज़ूर ईसा ने ख़ुद को इब्न-ए-आदम के नाम से मन्सूब किया है। को ज़मीन पर गुनाह मुआफ़ करने का इख़्तियार है।” हुज़ूर ईसा ने मफ़्लूज से कहा, 11“मैं तुझ से कहता हूं, उठ और अपना बिछौना उठाकर और अपने घर चला जा।” 12वह आदमी उठा, और उसी घड़ी अपने बिछौने को उठाकर सब के सामने वहां से चला गया। चुनांचे वह सब हैरान रह गये और ख़ुदा की तारीफ़ करते हुए, कहने लगे, “हम ने ऐसा कभी नहीं देखा!”
हुज़ूर ईसा का लावी को बुलाना और खाना तनावुल फ़रमाना
13हुज़ूर ईसा फिर से झील के किनारे गये। और बड़ा हुजूम आप के गिर्द जमा हो गया, और वह उन्हें तालीम देने लगे। 14चलते-चलते हुज़ूर ईसा ने, हलफ़ई के बेटे लावी को महसूल की चौकी पर बैठे देखा और लावी से कहा, “मेरे पैरोकार हो जाओ,” और वह उठ कर हुज़ूर ईसा के पीछे हो लिये।
15हुज़ूर ईसा लावी के घर, में खाना खाने बैठे, तो कई महसूल लेने वाले और गुनहगार लोग हुज़ूर ईसा और उन के शागिर्दों के साथ खाने में शरीक हो गये, ऐसे बहुत से लोग हुज़ूर ईसा के पीछे हो लिये थे। 16शरीअत के आलिम जो फ़रीसी#2:16 फ़रीसी शरीअत-ए-मूसवी के सख़्त पाबन्द, उन के एतक़ादात में मुर्दों की क़ियामत, फ़रिश्तों पर ईमान, हुज़ूर अलमसीह मौऊद की आमद पर यक़ीन शामिल था। फ़िर्क़े से तअल्लुक़ रखते थे हुज़ूर ईसा को गुनहगारों और महसूल लेने वालों के साथ खाते देखा, तो फ़रीसियों ने शागिर्दों से पूछा: “ये महसूल लेने वालों और गुनहगारों के साथ क्यूं खाता है?”
17हुज़ूर ईसा ने ये सुन कर उन को जवाब दिया, “बीमारों को तबीब की ज़रूरत होती है, सेहतमन्दों को नहीं। मैं रास्तबाज़ों को नहीं, बल्के गुनहगारों को बुलाने आया हूं।”
रोज़ा रखने की बाबत सवाल
18एक दफ़ा हज़रत यहया के शागिर्द और फ़रीसी रोज़े से थे। कुछ लोगों ने आकर हुज़ूर ईसा से पूछा, “क्या वजह है के हज़रत के शागिर्द और फ़रीसियों के शागिर्द तो रोज़ा रखते हैं, मगर आप के शागिर्द नहीं रखते?”
19हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “क्या बराती दुल्हा की मौजूदगी में रोज़ा रख सकते हैं? हरगिज़ नहीं, क्यूंके जब तक दुल्हा उन के साथ है वह रोज़े नहीं रख सकते। 20लेकिन वह दिन आयेगा के दुल्हा उन से जुदा किया जायेगा, तब वह रोज़ा रखेंगे।
21“पुरानी पोशाक पर नये कपड़े का पैवन्द कोई नहीं लगाता और अगर ऐसा करता है, तो नया कपड़ा उस पुरानी पोशाक में से कुछ खींच लेगा, और पोशाक ज़्यादा फट जायेगी। 22नये अंगूरी शीरे को भी पुरानी मश्कों में कोई नहीं भरता वर्ना, मश्कें उस अंगूरी शीरे से फट जायेंगी और अंगूरी शीरे के साथ मश्कें भी बर्बाद हो जायेंगी। लिहाज़ा नये अंगूरी शीरे को, नई मश्कों ही में भरना चाहिये।”
हुज़ूर ईसा सबत के मालिक
23एक दफ़ा वह सबत के दिन अनाज के खेतों, में से होकर गुज़र रहे थे, और हुज़ूर ईसा के शागिर्द रास्ते में चलते-चलते, बालें तोड़ने लगे। 24इस पर फ़रीसियों ने हुज़ूर ईसा से कहा, “देखो, ये लोग ऐसा काम क्यूं कर रहे हैं जो सबत के दिन जायज़ नहीं है?”
25हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “क्या तुम ने कभी नहीं पढ़ा के जब हज़रत दाऊद और उन के साथियों को भूक के बाइस खाने की ज़रूरत थी तो उन्होंने क्या किया? 26आला काहिन अबियातर के ज़माने में, हज़रत दाऊद ख़ुदा के घर में दाख़िल हुए और नज़्र की हुई रोटियां खाईं ऐसी रोटियों का खाना काहिनों के सिवाए किसी और के लिये रवा नहीं था। और उन्होंने ख़ुद भी खाईं और अपने साथियों को भी ये रोटियां खाने को दीं।”
27हुज़ूर ईसा ने उन से कहा, “सबत इन्सान के लिये बनाया गया था, न के इन्सान सबत के लिये। 28पस इब्न-ए-आदम सबत का भी मालिक है।”

Aktuálne označené:

मरक़ुस 2: UCVD

Zvýraznenie

Zdieľať

Kopírovať

None

Chceš mať svoje zvýraznenia uložené vo všetkých zariadeniach? Zaregistruj sa alebo sa prihlás

Video pre मरक़ुस 2