YouVersion Logo
Search Icon

'बाइबल इन वन ईयर' 2022निकी गंबल के साथSample

'बाइबल इन वन ईयर' 2022निकी गंबल के साथ

DAY 88 OF 365

बुद्धिमान कैसे बनें

ओपरा विनप्रे कहते हैं, 'अपनी स्वाभाविक प्रवृति के पीछे जाओ। सच्ची बुद्धि इसी में है।' दूसरे शब्दों में, बुद्धि अंदर से आती है और यह एक प्रकार का अंत:प्रेरणा है। हम सभी परमेश्वर के स्वरूप में बनाए गए हैं, इसमें कुछ सच्चाई है। किंतु, जैसा कि हम आज के लेखांश में देखते हैं, सच्ची बुद्धि परमेश्वर की ओर से आती है और यह परमेश्वर के साथ आपके संबंध के द्वारा प्राप्त होती है। ज्ञान तिरछी दिशा में है। लेकिन बुद्धि सीधी दिशा में है। यह ऊपर से नीचे आती है। आप बुद्धि में बढ़ेंगे, जैसे ही आप परमेश्वर के साथ संबंध में सीखते है, दर्शाते हैं और जीते हैं। हम सभी को बुद्धि की आवश्यकता है। पुराने नियम में 'बुद्धि' की कई किताबें हैं: नीतिवचन, अय्यूब, सभोपदेशक और श्रेष्ठगीत। इसके अतिरिक्त, पूरी बाईबल में विभिन्न लेखांश हैं, जिसे 'बुद्धि साहित्य' भी कहा जा सकता है, जो विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताते हैं जैसे कि अन्यभाषाओं की सामर्थ, वफादारी की आशीषें, व्यभिचार का खतरा, शराब पीने की हानि, जीवन की असमानताएँ, सत्यनिष्ठ का कष्ट उठाना, लीडरशिप का गुण और माता-पिता बनने की कला। यह बुद्धि एक प्रकार का पवित्र सामान्य ज्ञान है। यह महानतम स्वयं-समझ प्रदान करती है। यह जीवन में बने रहने की क्षमता आपको प्रदान करती है और इसकी चुनौतियों से गुजरने और इस पर स्वामित्व पाने की क्षमता प्रदान करती है। यह एक प्रकार की विरासत है जिसे अच्छे माता-पिता अपने बच्चों को सौंपना चाहते हैं। बुद्धि यीशु मसीह में पाई जाती है, जो 'परमेश्वर की बुद्धि' है (1कुरिंथियो 1:24)।

नीतिवचन 8:12-21

परमेश्वर से बुद्धि पाने का प्रयास करें

बुद्धि महान रूप से मूल्यवान हैः 'मेरे लाभ एक बड़ी तंख्वाह से कही अधिक है, एक बहुत बड़ी तंख्वाह से अधिक; मेरा प्रतिफल किसी भी बोनस से कही अधिक है (वव.18-19, एम.एस.जी.)। यह बुद्धि, विश्व में सभी भौतिक संपत्ति से बढ़कर है। भौतिक वस्तु की तरह नहीं, यह स्थायी है (व.18)।

इस लेखांश में, हम देखते हैं कि क्यों बुद्धि बहुत मूल्यवान है और कैसे हमें ऐसी बुद्धि के लिए परमेश्वर को खोजना हैः

1. बुद्धि परमेश्वर से आती है

परमेश्वर के साथ एक संबंध से बुद्धि की शुरुवात होती है। इसकी शुरुवात 'परमेश्वर के भय' से होती है (व.13)। 'भय' का अर्थ है 'सम्मान' और परमेश्वर की गहरी समझ, जो कि सारी बुद्धि की नींव है।

2. बुद्धि शुद्ध और सुंदर है

नीतिवचन के लेखक कहते हैं, 'परमेश्वर का भय मानना है बुराई से नफरत करना; मुझे घमंड और अक्खड़पन, बुरे बर्ताव और उल्टे जवाब से नफरत है...न्याय के रास्तों के साथ-साथ मैं सत्यनिष्ठा के रास्ते में चलता हूँ (वव.13,20)। यह सच्ची बुद्धि की परीक्षा है जो परमेश्वर की ओर से आती है। जैसा कि प्रेरित याकूब लिखते हैं, 'जो ज्ञान ऊपर से आता है वह पहले तो पवित्र होता है फिर मिलनसार, कोमल और मृदुभाव और दया और अच्छे फलों से लदा हुआ और पक्षपात और कपट रहित होता है' (याकूब 3:17)।

3. बुद्धि सही तरीके से नेतृत्व करने में आपकी सहायता करती है

बुद्धि लीडर्स के लिए आवश्यक है। यदि आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो आपको बुद्धि और सामान्य ज्ञान की आवश्यकता हैः 'मेरे ही द्वारा राजा राज्य करते हैं, और अधिकारी खराई से विचार करते हैं, मेरे ही द्वारा राजा हाकिम और रईस, और पृथ्वी के सब न्यायी शासन करते हैं (नीतिवचन 8:15-16 एम.एस.जी.)।

4. बुद्धि आपके लिए उपलब्ध है

परमेश्वर उन सभी के लिए बुद्धि को उपलब्ध करते हैं जो इसे खोजते हैं:'मैं उनसे प्रेम करता हूँ जो मुझसे प्रेम करते हैं, और जो मुझे खोजते हैं, वह मुझे पाते हैं' (व.17)। जैसा कि प्रेरित याकूब इसे बताते हैं, 'पर यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो तो परमेश्वर से मॉंगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देते हैं, और उसको दी जाएगी।' (याकूब 1:5)। यह एक प्रार्थना है, आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि इसका उत्तर आएगा।

परमेश्वर , मुझे आज आपकी बुद्धि की आवश्यकता है। कृपया मुझे वह बुद्धि दीजिए जो पवित्र, मिलनसार, कोमल और मृदुभाव और दया और अच्छे फलों से लदी हुई और पक्षपात और कपट रहित हो।

लूका 7:36-50

बुद्धिमान आँखों से लोगों को देखें

क्या आपने कभी किसी व्यक्ति के केवल बाहरी रूप को देखकर, उसके बारे में गलत अंदाजा लगाया है?

आज के लेखांश में हम ऐसी एक महिला को देखते हैं जिसका एक भूतकाल था, जो शहर की वेश्या के रूप में घंटे भर के लिए अपने प्रेम को बेचती थी, वह अपने बालों से यीशु के पैरों को पोछ रही थी, उनके पैरों को चूमते हुए और उन पर इत्र मलते हुए। फरिसीयों की प्रतिक्रिया स्वाभाविक थीः 'यदि वह भविष्यवक्ता होता तो जान जाता कि यह जो उसे छू रही है, वह कौन और कैसी स्त्री है, क्योंकि वह तो पापिन है' (7:39)।

लेकिन यीशु, 'बुद्धि से भरकर' (2:40), सतह के ऊपर देख सकते थे। उन्होंने इस तथ्य को देखा कि महिला उनके प्रति अपने महान प्रेम को व्यक्त कर रही है क्योंकि वह जानती थी कि उसके कितने अधिक पाप क्षमा किए गए है। शायद से उसका भूतकाल नकारात्मक था लेकिन उसका भविष्य सकारात्मक और आशीषित था।

हम दोनों ही चीजों में यीशु की बुद्धि को देखते हैं, लोगों के उनके अंतर्ज्ञान में और जिस तरीके से वह लोगों को चुनते हैं। वह एक बैंक मैंनेजर की एक कहानी बताते हैं। उसके दो ग्राहक थे। एक 5000 रूपये का कर्जदार था, दूसरा 50,000 रूपये का कर्जदार था। वह दोनों का कर्ज माफ कर देता है। कोई मानवीय बैंक मैंनेजर इस तरह से काम नहीं करेगा। लेकिन यीशु का प्रेम ऐसा ही है। आपके सभी पाप हटा दिए गए हैं। आपने पूर्ण क्षमा को ग्रहण किया है। कर्ज जितना अधिक होगा, उतना ही अधिक आप आभारी होंगे और यीशु के लिए आपका प्रेम उतना ही महान होगा।

इस दृष्टांत ने फरीसी शिमौन को अनजाने में उसके मामले का उत्तर देने में सहायता की (7:43)। यीशु बुद्धिमानी से और सज्जनतापूर्वक बताते हैं कि शिमौन ने उनका स्वागत बहुत अच्छी तरह से नहीं किया था, नाही बहुत अधिक प्रेम दिखाया था। शिमौन की परेशानी यह थी कि वह नहीं समझ पाया कि उसे क्षमा की कितनी ज्यादा जरुरत है।

दूसरी ओर, महिला ने यीशु से बहुत ज्यादा प्रेम किया क्योंकि वह जानती थी कि उसके बहुत पाप क्षमा हुए हैं (व.47)। वह अस्वीकार के खतरे को उठाने के लिए तैयार थी और अपने आपको प्रायोगिक रूप से, भावनात्मक रूप से और आर्थिक रूप से देना चाहती थी।

वह इतना अधिक रोई कि उसने अपने आँसुओं से यीशु के पैर भिगो दिए (व.38)। उसके पैरों को पोछने के लिए, वह लोगों के सामने अपने बालों को नीचे झुकाती है (इस बात को शर्मनाक माना जाता था)। वह अपनी भावनाओं में बह चुकी थी और इस बात से अनजान थी कि दूसरे क्या सोचते हैं। गहरे सम्मान के कारण उसने उनके पैरों को चूमना न छोड़ा।

तब उसने दुर्लभ और महँगे इत्र को (जो सामान्य रूप से सिर के लिए रखा जाता है) यीशु के पैरों पर ऊँडेला। उसने अपने पूरे दिल से यीशु से प्रेम किया। आपके भूतकाल के बजाय, यीशु आपके हृदय को देखते हैं। उन्होंने उससे कहा, 'तुम्हारें विश्वास ने तुम्हे बचाया है; शांती से चली जाओ' (व.50)। आपका प्रेम आपके विश्वास का एक परिणाम है। जैसा कि पौलुस प्रेरित ने लिखा, 'केवल विश्वास का महत्व है जो प्रेम के द्वारा काम करता है' (गलातियो 5:6)।

शायद से जीवन में आपकी शुरुवात अच्छी नहीं रही हो लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि आप एक महान समापन नहीं कर सकते हैं। आपका पिछला जीवन चाहे जैसा हो, यीशु के साथ आप पूरी तरह से एक नई शुरुवात कर सकते हैं। आपको आत्मग्लानि के बोझ को लेकर भटकने की आवश्यकता नहीं है – पिछले संबंधो के कारण या आपके भूतकाल में बीती घटनाओं के कारण। जिस क्षण आप पश्चाताप करते हैं और यीशु में अपने विश्वास को रखते हैं, उसी क्षण आपके सभी पाप हटा दिए जाते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि जो आपके दिमाग में आता है वह आपके हृदय तक जाए।

यीशु चाहते हैं कि आप पहचाने कि आप एक पापी हैं। आप अपने कर्ज को चुका नहीं सकते हैं। लेकिन यीशु आपको क्षमा करते हैं। आपको आत्मिग्लानि के बोझ से दबकर भटकने की जरुरत नहीं है। आज पवित्र आत्मा से माँगिये कि वह आपको परमेश्वर के लिए और दूसरों के लिए प्रेम से भर दें।

परमेश्वर, मुझे बुद्धि दीजिए कि यीशु की तरह ही मैं बाहरी रूप को देखकर कोई अनुमान न लगाऊँ बल्कि हृदय से देख सकूं। आज मुझे पवित्र आत्मा से भर दीजिए। होने दीजिए कि मैं आपके लिए और दूसरों के लिए आपके प्रेम से उमड़ने लगूं।

गिनती 26:12-27:11

प्रायोगिक निर्णय में बुद्धि दिखाएं

मूसा बहुत ही प्रायोगिक बुद्धि को दिखाते हैं, समूह के आकार के अनुसार भूमि के आकार को बाँटते हुए (26:54)।

दुखद रूप से, हर कोई मूसा की तरह बुद्धिमान नहीं था। जब वे रेगिस्तान में थे तब उन्होंने परमेश्वर के विरूद्ध बलवा किया और कुड़कुड़ाने लगे। परिणामस्वरूप, परमेश्वर ने कहा कि वे वाचा की भूमि में प्रवेश नहीं करेंगे। यही हुआ। सिनई के रेगिस्तान में गिने गए लोगों में से, 'कोई नहीं बचा, केवल यपुन्ने के पुत्र कालेब और नून के पुत्र यहोशू को छोड़कर' (वव.64:65)।

जैसे

नून का पुत्र यहोशू

और यपुन्ने का पुत्र कालेब

केवल ये दो लोग

उस देश में प्रवेश कर पाए

जहाँ दूध और मधु की नदियाँ बहती थीं

सलोफाद की पुत्री ने भी महान बुद्धि दिखाई, साहस के साथ लोगों के सामने बोलकर। वे महिलाओं के अधिकार के लिए खड़े हुए (27:1-11)। यदि इन महिलाओं ने ऐसा नहीं किया होता, तो परिणाम बहुत अलग आए होते। साहस के साथ बोलकर उन्होंने सही किया।

मूसा ने बहुत बुद्धिमानी से स्थिति को हल किया। उसने ना केवल अपने दिन की रीति को पूरा किया; वह उल्लेखनीय रूप से खुले – दिमाग के थे। उनके पास बुद्धि थी कि अपनी खुद की सामर्थ में जल्दबाजी में निर्णय न ले, या पुराने रीति रिवाज के कारण परमेश्वर की इच्छा को न त्यागें।

फिर भी मूसा की बुद्धि का हृदय उसकी पहचान में है कि सच्ची बुद्धि केवल परमेश्वर से मिलती है। बार-बार, मूसा लोगों की परेशानियों और चुनौतियों को परमेश्वर के पास लाते हैं। उन्होंने परमेश्वर की सहायता और मार्गदर्शन को खोजा, और इसी बात ने उन्हें बुद्धिमान बना दिया।

परमेश्वर, मुझे आपकी बुद्धि की आवश्यकता है हर दिन सभी निर्णयों को लेने के लिए। मेरी सहायता कीजिए कि ना केवल मैं अपनी अंतप्रजा को देख पाऊँ लेकिन आपकी बुद्धि पाने का प्रयास करूँ जो ऊपर से आती है, यीशु की बुद्धि के उदारहण के पीछे चलूं और पवित्र आत्मा के द्वारा मार्गदर्शित किया जाऊँ, जो मेरे हृदय में बुद्धि देते हैं।

Pippa Adds

लूका 7:36-50

किसी पर दोष लगाना बहुत सरल बात है। मुझे याद है जब मैं लंडन के भूमिगत रास्ते में अपनी बेटी के साथ था, जब वह बहुत छोटी थी। जैसे ही हम सिग्नल से गुजरे मैंने देखा कि एक युवा महिला पुलिस के साथ वाद-विवाद कर रही थी और मैंने एक अनुमान लगाया।

इसी बीच, मैंने अपनी बेटी को में से नीचे उतार लिया था क्योंकि हमें चलती सीढ़ीयों से नीचे जाना कार्ट था और वह महिला हमसे आगे जा चुकी थी। मेरी बेटी मुझसे एक सीढ़ी नीचे खड़ी थी और वह गिर गई। मेरे हाथ में और बैग थे और मैं उसे पकड़ नहीं सका। डर के मारे मुझे नीचे का स्थान धुँधला दिखाई दे रहा था और मुझे पता था कि वह मसीन के कल-पुरजों में फँस जाएगी।

आस-पास और भी लोग थे लेकिन यह महिला पीछे मुड़ी, दौड़कर मेरी बेटी को उठा लिया और सुरक्षित रूप से मुझे लौटा दिया। इस महिला के प्रति, मेरे व्यवहार पर, मुझे बहुत पछतावा हुआ और मैं उस महिला का –और परमेश्वर का बहुत आभारी हूँ कि वह इस प्रकार के अजनबी को हमारी सहायता के लिए भेजते हैं।

References

नोट्स: जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है। जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। ([www.Lockman.org](http://www.Lockman.org)) जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

About this Plan

'बाइबल इन वन ईयर' 2022निकी गंबल के साथ

बाइबल पढ़ने के विचार से बेचैन हैं? निकी और पिप्पा गंबल से सुनने के लिए हर दिन समय बिताएं जैसे वे आपको 365 दिनों में पूरी बाइबिल के माध्यम से ले जाते हैं। हर दिन, एक अलग विषय की खोज भजन संहिता या नीतिवचन की पुस्तक के साथ-साथ नए नियम और पुराने नियम से लिए गए शास्र के चयन के माध्यम से की जाती है। अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक अनुप्रयोग प्रदान करने के लिए निकी और पिप्पा इन अंशों पर टिप्पणी प्रदान करते हैं।

More