केवल यीशुSample

केवल यीशु
हम एक अनिश्चित काल में जीवन व्यतीत कर रहे हैं । मानव जाति जिन हालातों का आज सामना कर रही है उसका कोई अन्त नहीं है लेकिन फिर भी मसीह पर विश्वास करने वाले लोगों से बार बार कहा जाता है कि “ डरो मत ”। इससे हमें विश्वास करने का एक कारण प्राप्त होता है, देखिये कष्ट और कठिन परिस्थितियां तो जरूर सामने आयेगी लेकिन डरना एक चुनाव है । चिन्ता करना एक चुनाव है । सन्देह करना एक चुनाव है । जब आप आगामी 8 दिनों में इस अध्ययन योजना पर मनन करते हैं, तो हमारी प्रार्थना आपके लिये यह है कि आप संसार के इस धुंधले व अनिश्चित माहौल में अपनी नज़र को यीशु पर लगा सकें ।
केवल वह ही हमारे डर को खत्म कर सकते, वह हमारे परेशान हृदय को आराम दे सकते, हमें वह शान्ति प्रदान कर सकते हैं जो हमारी समझ से परे है, और वह ही हमारे सूखे संसार को पुनः नम कर सकते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप आने वाले कुछ दिनों में अपने जीवन में चाहे जिस भी परिस्थिति का सामना करें, लेकिन अपनी नज़रों को प्रभु यीशु पर लगाये रखें। और धीरे धीरे प्रभु यीशु पर आंखें लगाना और अपनी दुनिया को यीशु मसीह के सुसमाचार के चश्मे से देखना आपकी आदत बन जाएगी।
प्रार्थना: प्रिय प्रभु, मैं प्रार्थना करता हूं कि आप मेरे भीतर के तूफान को शान्त करके, मुझे आज नये तरीके से आपकी भलाई और प्रेम का अनुभव करने में सहायता करें। मैं आपसे प्रेम करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि आप मुझ पर अपने आप को प्रगट करें । यीशु के नाम में, आमीन।
Scripture
About this Plan

इस दुविधाजनक समय में मसीह को और गहराई से जानने और इस अनिश्चित समय में भय से बढ़कर भरोसा करने का चुनाव करें। हम विश्वास करते हैं जब आप इस योजनाबद्ध अध्ययन का अनुपालन करेगें तो आप भविष्य में एक नये आत्म विश्वास के साथ प्रवेष करेगें, फिर चाहे रोज़मर्रा की परिस्थितियां जैसी भी हों।
More
Related Plans

Identity Shaped by Grace

Virtuous: A Devotional for Women

Testimonies of Christian Professionals

One New Humanity: Mission in Ephesians

Be Sustained While Waiting

The Gospel According to Mark: Jesus the Suffering Servant

Tired of Comparing? Finding Your True Worth Beyond Numbers

The Art of Being Still

Conversation Starters - Film + Faith - Redemption, Revenge & Justice
