YouVersion Logo
Search Icon

नमकीन और चमकदार Sample

नमकीन और चमकदार

DAY 8 OF 10

धन्य हैं वे जो मेल करवानेवाले हैं 

मेल करवानेवाले लोग एक दुर्लभ नस्ल है। यह वे हैं जो संघर्ष और विभाजन के बीच शांति बनाए रखने का प्रयास करते हैं। कभी-कभी चुप रहना और हमें घेरने वाले मुद्दों में शामिल नहीं होना आसान होता है। मेरा मतलब है कि हम क्यों दूसरों के मुद्दों के बीच में मध्यस्त बनें, ठीक? यीशु कहते हैं कि मेल करवानेवाले परमेश्वर के पुत्र कहलाएंगे, ठीक उसी तरह जिस तरह परमेश्वर ने संसार के साथ अपना मेल करवाने के लिए यीशु को भेजा । परमेश्वर सबसे बड़े मेल करवानेवाले हैं और उनके बच्चे होने के नाते हमारे हृदयों में भी ऐसा ही होना चाहिए। जिस प्रकार पौलुस कहता है कि हमें मेल-मिलाप की सेवकाई दी गई है, जिसका अर्थ है कि हमें सदैव परमेश्वर के साथ लोगों का मेल-मिलाप करवाने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारा अन्य कार्य यह भी है कि जिन स्थानों में हम प्रवेश करते हैं और जिन स्थानों पर हमारा अधिकार है वहाँ हम शांति बनाए रखें। हमें अपने रिश्तों में शांति को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए ताकि परमेश्वर को जाना जाए और इस प्रक्रिया में उनकी महिमा हो।

परमेश्वर की संतान होने के नाते मेल करवाना हमारे आत्मिक डी एन ए में है। क्या आप उस शक्तिशाली उद्देश्य के दायरे में चल रहे हैं?

Day 7Day 9

About this Plan

नमकीन और चमकदार

मसीही यात्रा अपने आप में पहाड़ों के शीर्ष दृश्यों और घाटी के गहरे मौसम के साथ विभिन्न अनुभवों में से एक है। चाहे हम जीवन के किसी भी मौसम में हों, हमें अपने आस पास के लोगों पर एक छाप छोड़ने में सक्षम होना चाहिए ताकि वे यीशु का अनुभव करें या कम से कम यह जानने के लिए उत्सुक हों कि हम में क्या अलग है।

More