YouVersion Logo
Search Icon

डॉ. डयूक जेयाराज Sample

डॉ. डयूक जेयाराज

DAY 2 OF 3

पोर्न परीक्षा को पराजित करने का मार्ग

ये दूसरा शब्द प्रभु ने मेरे ह्रदय में डाला जब पोर्न के ऊपर विजय प्राप्त करने के बारे में कमरे में विचार कर रहा था| यीशु के मुताबिक यह होता है, जब हम अश्लील पिक्चर देखते हैं: यह ऐसा है जैसे हम किसी कमरे में हैं, जहां हम उन औरतों के साथ है जो वस्त्रहीन है जिन्हें हम अपने कंप्यूटर में देख रहें हैं; ये ऐसे हैं जैसे हम उनके साथ सो रहें हैं| मैं ऐसा क्यों कहता हूँ? मैं ऐसा इसलिए कहता हूँ क्योंकि मैंने यीशु के शब्दों को मत्ती 5:28 में पढ़ा है, परन्तु मैं तुम से कहता हूँ, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टी डाले वह अपने मन में उस से व्यभिचार कर चुका|” यदि मेरी पत्नी घर पर है| क्या मैं एक विश्वासी किसी दूसरी स्त्री को अपने कमरे में ले जाकर कमरा कर लूँगा? कभी नहीं! लेकिन ऐसा होता है जब हम विश्वासी पोर्न देखने का चुनाव करते हैं: ये ऐसा है जैसे उसे हम अपने कमरे में ले जा रहें हैं जो उस विडियो में है और उसके साथ हम सोते हैं| मैं यहाँ पर जो जे. बडजिस्जविस्की ने पोर्न के बारे में कहा है, उसे यहाँ लागू करता हूँ| उन्होंने लिखा, “क्या यह सही है कि पति वेश्या/पोर्न स्टार के साथ कमरे में अपनी काम उत्तेजना को बढ़ाये और जब उसकी कामुकता बढ़ जाये तो पलट कर अपनी यौन क्रिया को एक-दुसरे के साथ पूरी करें?!” यह विचार मुझे इस अश्लील प्रलोभन को छक्का मार कर दूर करने में मेरी बार-बार मदद करता है (मैं ये क्रिकेट की दुनिया के दृष्टी से सोच रहा हूँ, यह भारत का लोकप्रिय खेल है)! इस चेतना ने मेरे ह्रदय रुपी गुब्बारे के उस भाग को फोड़ दिया जो पोर्न प्रलोभन को उकसाता है|  

सबसे बड़ा झूट शैतान यह बोलता है कि थोड़े से पोर्न देखने से कुछ नहीं होगा|” जल्द ही वोह थोडा सा पोर्न काफी नहीं होगा| आपको पता चलेगा कि जो पोर्न देखना कल तक काफी था वो आज के लिए काफी नहीं रहेगा| फिर आप और अधिक निचले स्तर के पोर्न की चाह करेंगे | किसी ने बेहद ठीक कहा है, “आपको वो कभी नहीं मिलेगा, जो पाने के लिए आपने पाप में प्रवेश किया था, आप अन्त  में पहले से कहीं  अधिक तृष्णा से भर जायेंगे!” – भविष्यवक्ता होशे का सन्देश उन्हीं के लिए था  ,जो उस समय में काम वासना के पाप में डूबे हुए थे (होशे 9:1-2, संदेश यूजीन पीटरसन द्वारा)|      

Day 1Day 3

About this Plan

डॉ. डयूक जेयाराज

यह बाइबिल के अनुसार अश्लील  साहित्यों को देखने की परीक्षा को हरा देने  में पाठकों को मदद करेगा|  

More