YouVersion Logo
Search Icon

आपके जीवन का सबसे बड़ा निर्णय!Sample

आपके जीवन का सबसे बड़ा निर्णय!

DAY 2 OF 6

"परमेश्वर ने आपको अनंतता को मन में रखते   हुए बनाया है"

जब परमेश्वर ने हमें बनाया, तो वह हमारे अस्तित्व के विषय में 70 या 80 साल की योजना से काफी अधिक था। उनके   पास हम में से प्रत्येक के जीवन के लिए एक विशिष्ट उद्देश्य है। उनकी योजना हमारे   सांसारिक जीवन,   और हमारे स्वर्गीय जीवन (या शाश्वत) दोनों तक विस्तृत है।   याकूब 4:14 हमारे अस्तित्व के इन दो पहलुओं के बीच अंतर का वर्णन करता है। वह कहता   है,

"तुम्हारा जीवन है ही क्या? तुम तो मानो भाप के समान   हो, जो थोड़ी देर दिखाई देती है, फिर लोप हो जाती   है।" याकूब 4:14 

आपने यह कहावत सुनी है, "जीवन काफी छोटा है।" अनंत काल के प्रकाश में, यह छोटी ही है! बाइबल कहती है,

"...मनुष्यों के लिये एक बार मरना और उसके बाद न्याय का होना नियुक्त है।" इब्रानियों   9:27

हम सभी एक शारीरिक मृत्यु के अधीन हैं। लेकिन शारीरिक   मृत्यु केवल हमारे भौतिक शरीर को छोड़ना है, न कि हमारी आत्मा   को। हमारी आत्मा,   या हमारे शरीर के अंदर रहने वाला हमारा सचेत अस्तित्व, शाश्वत है। हमारी आत्मा हमारी शारीरिक मृत्यु के बाद दो स्थानों में से एक में   अनंत काल बिताएगी: स्वर्ग या नरक में।

स्वर्ग अनन्त निवासस्थान   है जहां परमेश्वर रहता है।

नरक परमेश्वर से   पूर्ण अलगाव है।

इस दुनिया में   हमारा प्राकृतिक जन्म न केवल पृथ्वी पर हमारे अस्थायी, भौतिक जीवन की शुरुआत थी, बल्कि अनंत काल के लिए यहां   और उससे परे हमारे आत्मिक जीवन का आरम्भ भी था। तो अनंत काल के प्रकाश में, कुछ लोग हमारे सांसारिक जीवन को कम महत्व के रूप में देख सकते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। आपकी शाश्वत नियति वास्तव में पृथ्वी पर आपके समय के   दौरान किए गए निर्णयों द्वारा निर्धारित किया जाता है; सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यीशु मसीह को आपके जीवन का प्रभु बनाने का   निर्णय। यीशु मसीह के माध्यम से हम सभी के लिए उद्धार उपलब्ध है, और केवल इसी के माध्यम से हम परमेश्वर से अलग रहकर अनंत काल बिताने की बजाय स्वर्ग   में परमेश्वर के साथ अनंतकाल व्यतीत करने के लिए हमारी नियति को बदल सकते हैं।   यीशु ने कहा:

"मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं;   बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास   नहीं पहुंच सकता।" यूहन्ना 14:6 

हमारे सांसारिक जीवन में किए गए फैसले अन्य कई कारणों से   भी काफी महत्वपूर्ण हैं। जिस तरह से हम विश्वासियों के रूप में रहते हैं, वह उन लोगों के शाश्वत नियति पर भी असर डाल सकता है जो अभी तक यीशु मसीह को   उनके उद्धारकर्ता के रूप में नहीं जानते हैं। हर दिन, हमारे आस-पास के लोग मसीह के लिए जीने का हमारा उदाहरण देख रहे हैं। मसीही होने   के नाते,   परमेश्वर हममें से प्रत्येक को स्वर्ग को हमारे आस-पास के   लोगों के पास लाने के लिए उपयोग करता है जो अभी तक उसे नहीं जानते हैं। यीशु ने कहा:

"तुम जगत की ज्योति हो;   जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप   नहीं सकता। और   लोग दिया जलाकर पैमाने के नीचे नहीं परन्तु दीवट पर रखते हैं,   तब उस से घर के सब लोगों को प्रकाश   पहुंचता है।"   मत्ती 5:14-16 

Day 1Day 3

About this Plan

आपके जीवन का सबसे बड़ा निर्णय!

जीवन में अधिकांश निर्णय कई बातों के लिए मायने रखते हैं।   हालांकि,   उनमें से केवल एक ही सबसे अधिक मायने रखता है। यदि आप इस असाधारण   निर्णय की गहरी समझ के लिए एक सरल मार्गदर्शिका की तलाश में हैं – अर्थात् उद्धार के लिए परमेश्वर का मुफ्त उपहार – तो फिर यहां शुरू करें। डेविड   जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड: ए क्रिश्चियन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।

More