1
यूहन्ना 9:4
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
जिसने मुझे भेजा है; हमें उसके काम दिन ही दिन में करना अवश्य है। वह रात आनेवाली है जिसमें कोई काम नहीं कर सकता।
Porównaj
Przeglądaj यूहन्ना 9:4
2
यूहन्ना 9:5
जब तक मैं जगत में हूँ, तब तक जगत की ज्योति हूँ।” (यूह. 8:12)
Przeglądaj यूहन्ना 9:5
3
यूहन्ना 9:2-3
और उसके चेलों ने उससे पूछा, “हे रब्बी, किसने पाप किया था कि यह अंधा जन्मा, इस मनुष्य ने, या उसके माता पिता ने?” यीशु ने उत्तर दिया, “न तो इसने पाप किया था, न इसके माता पिता ने परन्तु यह इसलिए हुआ, कि परमेश्वर के काम उसमें प्रगट हों।
Przeglądaj यूहन्ना 9:2-3
4
यूहन्ना 9:39
तब यीशु ने कहा, “मैं इस जगत में न्याय के लिये आया हूँ, ताकि जो नहीं देखते वे देखें, और जो देखते हैं वे अंधे हो जाएँ।”
Przeglądaj यूहन्ना 9:39
Strona główna
Biblia
Plany
Nagrania wideo