YouVersion लोगो
खोज आइकन

उत्पत्ति 1:9-10

उत्पत्ति 1:9-10 HERV

और तब परमेश्वर ने कहा, “पृथ्वी का जल एक जगह इकट्ठा हो जिससे सूखी भूमि दिखाई दे” और ऐसा ही हुआ। परमेश्वर ने सूखी भूमि का नाम “पृथ्वी” रखा और जो पानी इकट्ठा हुआ था, उसे “समुद्र” का नाम दिया। परमेश्वर ने देखा कि यह अच्छा है।

उत्पत्ति 1 पढ्नुहोस्