1
यूहन्ना 7:38
नवीन हिंदी बाइबल
जो मुझ पर विश्वास करता है, जैसा पवित्रशास्त्र कहता है, उसके हृदय में से जीवन के जल की नदियाँ बह निकलेंगी।”
तुलना
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 7:38
2
यूहन्ना 7:37
अब पर्व के अंतिम दिन जो मुख्य दिन था, यीशु खड़ा हुआ और पुकारकर कहा,“यदि कोई प्यासा हो तो वह मेरे पास आए और पीए।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 7:37
3
यूहन्ना 7:39
यह बात उसने उस आत्मा के विषय में कही, जो उस पर विश्वास करनेवालों को मिलने वाला था, क्योंकि अब तक यीशु के महिमान्वित न होने के कारण आत्मा नहीं आया था।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 7:39
4
यूहन्ना 7:24
बाहरी रूप देखकर न्याय मत करो, बल्कि धार्मिकता से न्याय करो।”
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 7:24
5
यूहन्ना 7:18
जो अपनी ओर से बोलता है वह अपनी प्रशंसा चाहता है, परंतु जो अपने भेजनेवाले की प्रशंसा चाहता है वह सच्चा है, और उसमें कोई अधर्म नहीं।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 7:18
6
यूहन्ना 7:16
इस पर यीशु ने उनसे कहा,“यह शिक्षा मेरी अपनी नहीं बल्कि मेरे भेजनेवाले की है।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 7:16
7
यूहन्ना 7:7
संसार तुमसे घृणा नहीं कर सकता; परंतु वह मुझसे घृणा करता है, क्योंकि मैं उसके विरुद्ध साक्षी देता हूँ कि उसके कार्य बुरे हैं।
अन्वेषण गर्नुहोस् यूहन्ना 7:7
होम
बाइबल
योजनाहरू
भिडियोहरू