1
लूकस 12:40
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
तुम भी तैयार रहो, क्योंकि जिस घड़ी तुम उसके आने की कल्पना भी नहीं करते, उसी घड़ी मानव-पुत्र आ जाएगा।”
Спореди
Истражи लूकस 12:40
2
लूकस 12:31
इसलिए उसके राज्य की खोज में लगे रहो और ये वस्तुएँ भी तुम्हें मिल जाएँगी।
Истражи लूकस 12:31
3
लूकस 12:15
तब येशु ने लोगों से कहा, “सावधान! हर प्रकार के लोभ से बचो; क्योंकि किसी के पास कितनी ही सम्पत्ति क्यों न हो, उस सम्पत्ति की प्रचुरता में उस का जीवन नहीं है।”
Истражи लूकस 12:15
4
लूकस 12:34
क्योंकि जहाँ तुम्हारा धन है, वहीं तुम्हारा मन भी लगा रहेगा।
Истражи लूकस 12:34
5
लूकस 12:25
चिन्ता करने से तुम में से कौन अपनी आयु घड़ी भर भी बढ़ा सकता है?
Истражи लूकस 12:25
6
लूकस 12:22
येशु ने अपने शिष्यों से कहा, “इसलिए मैं तुम लोगों से कहता हूँ, चिन्ता मत करो−न अपने जीवन-निर्वाह की, कि हम क्या खाएँगे और न अपने शरीर की, कि हम क्या पहनेंगे
Истражи लूकस 12:22
7
लूकस 12:7
हाँ, तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं। डरो मत। तुम बहुत गौरैयों से बढ़ कर हो।
Истражи लूकस 12:7
8
लूकस 12:32
हे छोटे झुण्ड! मत डर; क्योंकि तुम्हारे पिता ने तुम्हें राज्य देने की कृपा की है।
Истражи लूकस 12:32
9
लूकस 12:24
कौओं पर ध्यान दो। वे न तो बोते हैं और न काटते हैं; उनके न तो भण्डारगृह हैं, न खलियान। फिर भी परमेश्वर उन्हें खिलाता है। तुम पक्षियों से कहीं बढ़ कर हो।
Истражи लूकस 12:24
10
लूकस 12:29
इसलिए तुम भी इस खोज में न रहो कि तुम क्या खाओगे अथवा क्या पीओगे, और न चिन्ता करो।
Истражи लूकस 12:29
11
लूकस 12:28
यदि परमेश्वर घास को, जो आज मैदान में है और कल आग में झोंक दी जाएगी, इस प्रकार पहनाता है, तो अल्पविश्वासियो! वह तुम्हें क्यों नहीं पहनाएगा?
Истражи लूकस 12:28
12
लूकस 12:2
ऐसा कुछ भी ढका हुआ नहीं है, जो उघाड़ा नहीं जाएगा और ऐसा कुछ भी छिपा हुआ नहीं है, जो प्रकट नहीं किया जाएगा।
Истражи लूकस 12:2
Дома
Библија
Планови
Видеа