1
लूकस 11:13
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
बुरे होने पर भी यदि तुम अपने बच्चों को सहज ही अच्छी वस्तुएँ देते हो, तो स्वर्गिक पिता अपने माँगने वालों को पवित्र आत्मा क्यों नहीं देगा?”
Спореди
Истражи लूकस 11:13
2
लूकस 11:9
“मैं तुम से कहता हूँ−माँगो तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूँढ़ो तो तुम पाओगे; खटखटाओ तो तुम्हारे लिए खोला जाएगा।
Истражи लूकस 11:9
3
लूकस 11:10
क्योंकि जो माँगता है, उसे मिलता है; जो ढूँढ़ता है, वह पाता है और जो खटखटाता है, उसके लिए द्वार खोला जाता है।
Истражи लूकस 11:10
4
लूकस 11:2
येशु ने शिष्यों से कहा, “जब तुम प्रार्थना करते हो, तब यह कहो : पिता! तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए।
Истражи लूकस 11:2
5
लूकस 11:4
हमारे पाप क्षमा कर, क्योंकि हम भी अपने सब अपराधियों को क्षमा करते हैं और हमें परीक्षा में न डाल।”
Истражи लूकस 11:4
6
लूकस 11:3
हमें प्रतिदिन हमारा दैनिक भोजन दिया कर।
Истражи लूकस 11:3
7
लूकस 11:34
तुम्हारी आँख तुम्हारे शरीर का दीपक है। यदि तुम्हारी आँखें अच्छी हैं, तो तुम्हारा सारा शरीर भी प्रकाशमान है। किन्तु यदि वे खराब हो जाएँ, तो तुम्हारा शरीर भी अंधकारमय है।
Истражи लूकस 11:34
8
लूकस 11:33
“दीपक जला कर कोई उसे तहखाने में या पैमाने के नीचे नहीं, बल्कि दीवट पर रखता है, जिससे भीतर आने वालों को उसका प्रकाश मिले।
Истражи लूकस 11:33
Дома
Библија
Планови
Видеа