मरक़ुस 35:13-37
मरक़ुस 35:13-37 URDGVH
तुम भी इसी तरह चौकस रहो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि घर का मालिक कब वापस आएगा, शाम को, आधी रात को, मुरग़ के बाँग देते या पौ फटते वक़्त। ऐसा न हो कि वह अचानक आकर तुमको सोते पाए। यह बात मैं न सिर्फ़ तुमको बल्कि सबको बताता हूँ, चौकस रहो!”