1
मरक़ुस 24:11
किताबे-मुक़द्दस
इसलिए मैं तुमको बताता हूँ, जब भी तुम दुआ करके कुछ माँगते हो तो ईमान रखो कि तुमको मिल गया है। फिर वह तुम्हें ज़रूर मिल जाएगा।
Mampitaha
Mikaroka मरक़ुस 11:24
2
मरक़ुस 23:11
मैं तुमको सच बताता हूँ कि अगर कोई इस पहाड़ से कहे, ‘उठ, अपने आपको समुंदर में गिरा दे’ तो यह हो जाएगा। शर्त सिर्फ़ यह है कि वह शक न करे बल्कि ईमान रखे कि जो कुछ उसने कहा है वह उसके लिए हो जाएगा।
Mikaroka मरक़ुस 11:23
3
मरक़ुस 25:11
और जब तुम खड़े होकर दुआ करते हो तो अगर तुम्हें किसी से शिकायत हो तो पहले उसे मुआफ़ करो ताकि आसमान पर तुम्हारा बाप भी तुम्हारे गुनाहों को मुआफ़ करे।
Mikaroka मरक़ुस 11:25
4
मरक़ुस 22:11
ईसा ने जवाब दिया, “अल्लाह पर ईमान रखो।
Mikaroka मरक़ुस 11:22
5
मरक़ुस 17:11
तालीम देकर उसने कहा, “क्या कलामे-मुक़द्दस में नहीं लिखा है, ‘मेरा घर तमाम क़ौमों के लिए दुआ का घर कहलाएगा’? लेकिन तुमने उसे डाकुओं के अड्डे में बदल दिया है।”
Mikaroka मरक़ुस 11:17
6
मरक़ुस 9:11
लोग ईसा के आगे और पीछे चल रहे थे और चिल्ला चिल्लाकर नारे लगा रहे थे, “होशाना! मुबारक है वह जो रब के नाम से आता है।
Mikaroka मरक़ुस 11:9
7
मरक़ुस 10:11
मुबारक है हमारे बाप दाऊद की बादशाही जो आ रही है। आसमान की बुलंदियों पर होशाना।”
Mikaroka मरक़ुस 11:10
Fidirana
Baiboly
Planina
Horonan-tsary