1
यूहन्ना 8:12
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
ईसा ने फिर उनसे मुख़ातिब होकर कहा, “दुनियाँ का नूर मैं हूँ; जो मेरी पैरवी करेगा वो अन्धेरे में न चलेगा, बल्कि ज़िन्दगी का नूर पाएगा।”
Palyginti
Naršyti यूहन्ना 8:12
2
यूहन्ना 8:32
और सच्चाई को जानोगे और सच्चाई तुम्हें आज़ाद करेगी।”
Naršyti यूहन्ना 8:32
3
यूहन्ना 8:31
पस ईसा ने उन यहूदियों से कहा, जिन्होंने उसका यक़ीन किया था, “अगर तुम कलाम पर क़ाईम रहोगे, तो हक़ीक़त में मेरे शागिर्द ठहरोगे।
Naršyti यूहन्ना 8:31
4
यूहन्ना 8:36
पस अगर बेटा तुम्हें आज़ाद करेगा, तो तुम वाक़'ई आज़ाद होगे।
Naršyti यूहन्ना 8:36
5
यूहन्ना 8:7
जब वो उससे सवाल करते ही रहे, तो उसने सीधे होकर उनसे कहा, “जो तुम में बेगुनाह हो, वही पहले उसको पत्थर मारे।”
Naršyti यूहन्ना 8:7
6
यूहन्ना 8:34
ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तुम से सच कहता हूँ, कि जो कोई गुनाह करता है गुनाह का ग़ुलाम है।
Naršyti यूहन्ना 8:34
7
यूहन्ना 8:10-11
ईसा ने सीधे होकर उससे कहा, “ऐ 'औरत, ये लोग कहाँ गए? क्या किसी ने तुझ पर सज़ा का हुक्म नहीं लगाया?” उसने कहा, “ऐ ख़ुदावन्द! किसी ने नहीं।” ईसा ने कहा, “मैं भी तुझ पर सज़ा का हुक्म नहीं लगाता; जा, फिर गुनाह न करना]”
Naršyti यूहन्ना 8:10-11
Pradžia
Biblija
Planai
Vaizdo įrašai