1
यूहन्ना 7:38
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
जो मुझ पर ईमान लाएगा उसके अन्दर से, जैसा कि किताब — ए — मुक़द्दस में आया है, ज़िन्दगी के पानी की नदियाँ जारी होंगी।”
Palyginti
Naršyti यूहन्ना 7:38
2
यूहन्ना 7:37
फिर ईद के आख़िरी दिन जो ख़ास दिन है, ईसा खड़ा हुआ और पुकार कर कहा, “अगर कोई प्यासा हो तो मेरे पास आकर पिए।
Naršyti यूहन्ना 7:37
3
यूहन्ना 7:39
उसने ये बात उस रूह के बारे में कही, जिसे वो पाने को थे जो उस पर ईमान लाए; क्यूँकि रूह अब तक नाज़िल न हुई थी, इसलिए कि ईसा अभी अपने जलाल को न पहुँचा था।
Naršyti यूहन्ना 7:39
4
यूहन्ना 7:24
ज़ाहिर के मुवाफ़िक़ फ़ैसला न करो, बल्कि इन्साफ़ से फ़ैसला करो।”
Naršyti यूहन्ना 7:24
5
यूहन्ना 7:18
जो अपनी तरफ़ से कुछ कहता है, वो अपनी 'इज़्ज़त चाहता है; लेकिन जो अपने भेजनेवाले की 'इज़्ज़त चाहता है, वो सच्चा है और उसमें नारास्ती नहीं।
Naršyti यूहन्ना 7:18
6
यूहन्ना 7:16
ईसा ने जवाब में उनसे कहा, “मेरी ता'लीम मेरी नहीं, बल्कि मेरे भेजने वाले की है।
Naršyti यूहन्ना 7:16
7
यूहन्ना 7:7
दुनियाँ तुम से 'दुश्मनी नहीं रख सकती लेकिन मुझ से रखती है, क्यूँकि मैं उस पर गवाही देता हूँ कि उसके काम बुरे हैं।
Naršyti यूहन्ना 7:7
Pradžia
Biblija
Planai
Vaizdo įrašai