1
लूका 23:34
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
तब यीशु ने कहा,“हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।” उन्होंने पर्चियाँ डालकर उसके वस्त्रों को आपस में बाँट लिया।
비교
लूका 23:34 살펴보기
2
लूका 23:43
उसने उससे कहा,“मैं तुझसे सच कहता हूँ, तू आज ही मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।”
लूका 23:43 살펴보기
3
लूका 23:42
तब उसने कहा, “हे यीशु, जब तू अपने राज्य में आए तो मुझे स्मरण रखना।”
लूका 23:42 살펴보기
4
लूका 23:46
तब यीशु ने ऊँची आवाज़ से पुकारकर कहा,“हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूँ।” और यह कहकर उसने प्राण त्याग दिया।
लूका 23:46 살펴보기
5
लूका 23:33
जब वे उस स्थान पर पहुँचे जो खोपड़ी कहलाता है, तो उन्होंने वहाँ उसे और उन अपराधियों को भी, एक को दाहिनी और दूसरे को बाईं ओर, क्रूस पर चढ़ाया।
लूका 23:33 살펴보기
6
लूका 23:44-45
उस समय दिन के लगभग बारह बज रहे थे और सारे देश पर अंधकार छा गया और तीन बजे तक सूर्य का प्रकाश नहीं रहा, और मंदिर का परदा बीच में से फट गया।
लूका 23:44-45 살펴보기
7
लूका 23:47
जब शतपति ने जो कुछ हुआ उसे देखा तो यह कहकर परमेश्वर की महिमा करने लगा, “सचमुच यह मनुष्य धर्मी था।”
लूका 23:47 살펴보기
홈
성경
묵상
동영상