1
यूहन्ना 8:12
नवीन हिंदी बाइबल
यीशु ने लोगों से फिर कहा,“जगत की ज्योति मैं हूँ; जो मेरे पीछे हो लेगा, वह कभी अंधकार में नहीं चलेगा बल्कि जीवन की ज्योति पाएगा।”
비교
यूहन्ना 8:12 살펴보기
2
यूहन्ना 8:32
और तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।”
यूहन्ना 8:32 살펴보기
3
यूहन्ना 8:31
तब यीशु ने उन यहूदियों से जिन्होंने उस पर विश्वास किया था, कहा,“यदि तुम मेरे वचन में बने रहोगे तो सचमुच मेरे शिष्य ठहरोगे
यूहन्ना 8:31 살펴보기
4
यूहन्ना 8:36
इसलिए यदि पुत्र तुम्हें स्वतंत्र करता है, तो तुम वास्तव में स्वतंत्र हो जाओगे।
यूहन्ना 8:36 살펴보기
5
यूहन्ना 8:7
जब वे उससे पूछते ही रहे तो उसने उठकर उनसे कहा,“तुममें से जो निष्पाप हो वही पहले उस पर पत्थर फेंके।”
यूहन्ना 8:7 살펴보기
6
यूहन्ना 8:34
यीशु ने उन्हें उत्तर दिया,“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ कि प्रत्येक जो पाप करता है, वह पाप का दास है।
यूहन्ना 8:34 살펴보기
7
यूहन्ना 8:10-11
फिर यीशु ने उठकर उससे कहा,“हे नारी, वे कहाँ हैं? क्याकिसी ने तुझे दंड नहीं दिया?” उसने कहा, “किसी ने नहीं, प्रभु।” तब यीशु ने कहा,“मैं भी तुझे दंड नहीं देता। जा और अब से फिर पाप मत करना।”]
यूहन्ना 8:10-11 살펴보기
홈
성경
묵상
동영상