1
यूहन्ना 19:30
नवीन हिंदी बाइबल
जब यीशु ने सिरका ले लिया तो कहा,“पूरा हुआ।” और सिर झुकाकर अपना प्राण त्याग दिया।
비교
यूहन्ना 19:30 살펴보기
2
यूहन्ना 19:28
इसके बाद यीशु ने यह जानकर कि अब सब कुछ पूरा हो चुका है, कहा,“मैं प्यासा हूँ।” जिससे कि पवित्रशास्त्र का लेख पूरा हो।
यूहन्ना 19:28 살펴보기
3
यूहन्ना 19:26-27
जब यीशु ने अपनी माता और शिष्य को, जिससे वह प्रेम रखता था, पास खड़े देखा, तो अपनी माता से कहा,“हे नारी, देख, तेरा पुत्र।” फिर उसने उस शिष्य से कहा,“देख, तेरी माता।” और उसी समय से वह शिष्य उसे अपने घर ले गया।
यूहन्ना 19:26-27 살펴보기
4
यूहन्ना 19:33-34
परंतु जब यीशु के पास आकर देखा कि वह पहले ही मर चुका है, तो उन्होंने उसकी टाँगें नहीं तोड़ीं। फिर भी एक सैनिक ने भाले से उसकी पसली को बेधा और तुरंत लहू और पानी बह निकला।
यूहन्ना 19:33-34 살펴보기
5
यूहन्ना 19:36-37
ये बातें इसलिए हुईं कि पवित्रशास्त्र का यह लेख पूरा हो : उसकी एक भी हड्डी तोड़ी नहीं जाएगी। और फिर पवित्रशास्त्र का एक और लेख यह कहता है : जिसे उन्होंने बेधा, उसे वे देखेंगे।
यूहन्ना 19:36-37 살펴보기
6
यूहन्ना 19:17
और वह स्वयं अपना क्रूस उठाए उस स्थान की ओर निकल पड़ा जो खोपड़ी का स्थान कहलाता है और जिसे इब्रानी में गुलगुता कहा जाता है।
यूहन्ना 19:17 살펴보기
7
यूहन्ना 19:2
सैनिकों ने काँटों का मुकुट गूँथकर उसके सिर पर रखा, और उसे बैंजनी वस्त्र पहनाया
यूहन्ना 19:2 살펴보기
홈
성경
묵상
동영상