1
यूहन्ना 15:5
नवीन हिंदी बाइबल
मैं दाखलता हूँ, तुम डालियाँ हो। जो मुझमें बना रहता है और मैं उसमें, वह बहुत फल लाता है, क्योंकि मुझसे अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते।
비교
यूहन्ना 15:5 살펴보기
2
यूहन्ना 15:4
तुम मुझमें बने रहो और मैं तुममें। जैसे डाली यदि दाखलता में बनी न रहे, तो अपने आपसे फल नहीं ला सकती, वैसे ही तुम भी यदि मुझमें बने न रहो, तो फल नहीं ला सकते।
यूहन्ना 15:4 살펴보기
3
यूहन्ना 15:7
यदि तुम मुझमें बने रहो और मेरे वचन तुममें बने रहें, तो जो चाहो माँगो और वह तुम्हारे लिए हो जाएगा।
यूहन्ना 15:7 살펴보기
4
यूहन्ना 15:16
तुमने मुझे नहीं चुना, बल्कि मैंने तुम्हें चुना और तुम्हें नियुक्त किया कि तुम जाकर फल लाओ और तुम्हारा फल बना रहे, ताकि तुम मेरे नाम से जो कुछ पिता से माँगो, वह तुम्हें दे।
यूहन्ना 15:16 살펴보기
5
यूहन्ना 15:13
इससे बड़ा प्रेम कोई नहीं कि कोई अपने मित्रों के लिए अपना प्राण दे।
यूहन्ना 15:13 살펴보기
6
यूहन्ना 15:2
प्रत्येक डाली जो मुझमें है और फल नहीं लाती, उसे वह काटता है, और प्रत्येक जो फल लाती है उसे वह छाँटता है, ताकि और अधिक फल लाए।
यूहन्ना 15:2 살펴보기
7
यूहन्ना 15:12
मेरी आज्ञा यह है कि जैसे मैंने तुमसे प्रेम रखा वैसे ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो।
यूहन्ना 15:12 살펴보기
8
यूहन्ना 15:8
मेरे पिता की महिमा इसी से होती है कि तुम बहुत फल लाओ और मेरे शिष्य बने रहो।
यूहन्ना 15:8 살펴보기
9
यूहन्ना 15:1
“सच्ची दाखलता मैं हूँ, और मेरा पिता किसान है।
यूहन्ना 15:1 살펴보기
10
यूहन्ना 15:6
यदि कोई मुझमें बना न रहे, तो वह डाली के समान बाहर फेंक दिया जाता है और सूख जाता है, फिर लोग उन्हें इकट्ठा करके आग में झोंक देते हैं और वे जल जाती हैं।
यूहन्ना 15:6 살펴보기
11
यूहन्ना 15:11
“मैंने ये बातें तुमसे इसलिए कही हैं कि मेरा आनंद तुममें हो और तुम्हारा आनंद पूरा हो जाए।
यूहन्ना 15:11 살펴보기
12
यूहन्ना 15:10
यदि तुम मेरी आज्ञाओं का पालन करोगे तो तुम मेरे प्रेम में बने रहोगे, जैसे मैंने अपने पिता की आज्ञाओं का पालन किया है और उसके प्रेम में बना रहता हूँ।
यूहन्ना 15:10 살펴보기
13
यूहन्ना 15:17
मैं तुम्हें इन बातों की आज्ञा इसलिए देता हूँ कि तुम एक दूसरे से प्रेम रखो।
यूहन्ना 15:17 살펴보기
14
यूहन्ना 15:19
यदि तुम संसार के होते, तो संसार अपनों से प्रेम करता। परंतु तुम संसार के नहीं हो, बल्कि संसार में से मैंने तुम्हें चुन लिया, इसलिए संसार तुमसे घृणा करता है।
यूहन्ना 15:19 살펴보기
홈
성경
묵상
동영상