1
उत्पत्ति 4:7
नवीन हिंदी बाइबल
यदि तू भला करे, तो क्या तू ग्रहण न किया जाएगा? और यदि तू भला न करे, तो पाप द्वार पर दुबका बैठा है, और वह तुझे वश में रखना चाहता है; परंतु तुझे उस पर प्रभुता करनी होगी।”
비교
उत्पत्ति 4:7 살펴보기
2
उत्पत्ति 4:26
शेत के भी एक पुत्र उत्पन्न हुआ। उसने उसका नाम एनोश रखा। उस समय से लोग यहोवा का नाम लेकर प्रार्थना करने लगे।
उत्पत्ति 4:26 살펴보기
3
उत्पत्ति 4:9
तब यहोवा ने कैन से पूछा, “तेरा भाई हाबिल कहाँ है?” उसने कहा, “मुझे पता नहीं; क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूँ?”
उत्पत्ति 4:9 살펴보기
4
उत्पत्ति 4:10
परमेश्वर ने कहा, “तूने क्या किया है? तेरे भाई का लहू भूमि से चिल्ला चिल्लाकर मेरी दुहाई दे रहा है!
उत्पत्ति 4:10 살펴보기
5
उत्पत्ति 4:15
इस पर यहोवा ने उससे कहा, “जो कोई कैन को घात करेगा उससे सात गुणा बदला लिया जाएगा।” फिर यहोवा ने कैन के लिए एक चिह्न ठहराया जिससे कि कोई उसे पाकर मार न डाले।
उत्पत्ति 4:15 살펴보기
홈
성경
묵상
동영상