1
पैदाइश 1:7
किताबे-मुक़द्दस
फिर रब ने नूह से कहा, “अपने घराने समेत कश्ती में दाख़िल हो जा, क्योंकि इस दौर के लोगों में से मैंने सिर्फ़ तुझे रास्तबाज़ पाया है।
비교
पैदाइश 7:1 살펴보기
2
पैदाइश 24:7
सैलाब डेढ़ सौ दिन तक ज़मीन पर ग़ालिब रहा।
पैदाइश 7:24 살펴보기
3
पैदाइश 11:7
यह सब कुछ उस वक़्त हुआ जब नूह 600 साल का था। दूसरे महीने के 17वें दिन ज़मीन की गहराइयों में से तमाम चश्मे फूट निकले और आसमान पर पानी के दरीचे खुल गए।
पैदाइश 7:11 살펴보기
4
पैदाइश 23:7
यों हर मख़लूक़ को रूए-ज़मीन पर से मिटा दिया गया। इनसान, ज़मीन पर फिरने और रेंगनेवाले जानवर और परिंदे, सब कुछ ख़त्म कर दिया गया। सिर्फ़ नूह और कश्ती में सवार उसके साथी बच गए।
पैदाइश 7:23 살펴보기
5
पैदाइश 12:7
चालीस दिन और चालीस रात तक मूसलाधार बारिश होती रही।
पैदाइश 7:12 살펴보기
홈
성경
묵상
동영상