यूहन्ना 6:11-12

यूहन्ना 6:11-12 UCVD

हुज़ूर ईसा ने वह रोटियां हाथ में ले कर, ख़ुदा का शुक्र अदा किया और बैठे हुए लोगों में उन की ज़रूरत के मुताबिक़ तक़्सीम किया। इसी तरह ख़ुदावन्द ने मछलियां भी तक़्सीम कर दीं। जब लोग पेट भर कर खा चुके तो हुज़ूर ईसा ने अपने शागिर्दों से फ़रमाया, “बचे हुए टुकड़ों को जमा कर लो। कुछ भी ज़ाए न होने पाये।”

អាន यूहन्ना 6

វីដេអូសម្រាប់ यूहन्ना 6:11-12