मरक़ुस 9
9
1हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “मैं तुम से सच कहता हूं, बाज़ लोग जो यहां हैं वह जब तक के ख़ुदा की बादशाही की क़ुदरत को क़ाइम होता हुआ न देख लें वह मौत को हरगिज़ नहीं देखेंगे।”
हुज़ूर ईसा की सूरत का बदल जाना
2छः दिन बाद हुज़ूर ईसा ने पतरस, याक़ूब और यूहन्ना को हमराह लिया और उन्हें अलग एक ऊंचे पहाड़ पर ले गये, जहां कोई न था। वहां शागिर्दों के सामने उन की सूरत बदल गई। 3उन की पोशाक चमकने लगी, और इस क़दर सफ़ैद हो गई के इस सरज़मीं का कोई धोबी भी इस क़दर सफ़ैद नहीं कर सकता। 4तब एलियाह और हज़रत मूसा, हुज़ूर ईसा के साथ उन को दिखाई दिये और वह हुज़ूर ईसा के साथ गुफ़्तगू करते नज़र आये।
5पतरस ने हुज़ूर ईसा से कहा, “रब्बी, हमारा यहां रहना अच्छा है। क्यूं न हम तीन ख़ेमे लगाऐं एक आप के लिये, और एक हज़रत मूसा और एलियाह के लिये।” 6(दरअस्ल पतरस को नहीं मालूम था के और क्या कहे, क्यूंके वह बहुत ख़ौफ़ज़दा हो गये थे।)
7तब एक बादल ने उन पर साया कर लिया, और उस बादल में से आवाज़ आई: “ये मेरा प्यारा बेटा है। इस की बात ग़ौर से सुनो!”
8अचानक, जब उन्होंने आस-पास नज़र की, तो उन्होंने हुज़ूर ईसा के सिवा अपने साथ किसी और को न पाया।
9जिस वक़्त वह पहाड़ से नीचे उतर रहे थे, तो हुज़ूर ईसा ने उन्हें ताकीद की के जब तक इब्न-ए-आदम मुर्दों में से जी न उठे, जो कुछ तुम ने देखा है उस का ज़िक्र किसी से न करना। 10शागिर्दों ने ये बात अपने दिल में रख्खी, लेकिन वह आपस में बहस कर रहे थे “मुर्दों में से जी उठने” के क्या मानी हो सकते हैं।
11लिहाज़ा उन्होंने, हुज़ूर ईसा से पूछा, “शरीअत के आलिम क्यूं कहते हैं के एलियाह का पहले आना ज़रूरी है?”
12हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “ये ज़रूरी है के पहले एलियाह आये, और सब कुछ बहाल कर दे। मगर किताब-ए-मुक़द्दस में इब्न-ए-आदम के बारे में ये क्यूं लिख्खा है के वह बहुत दुख उठायेगा और ज़लील किया जायेगा? 13लेकिन मैं तुम से कहता हूं, एलियाह तो आ चुका, और जैसा के उस के मुतअल्लिक़ लिख्खा हुआ है, उन्होंने अपनी मर्ज़ी के मुताबिक़ उस के साथ जैसा चाहा वैसा किया।”
एक बदरूह में मुब्तिला लड़के की शिफ़ायाबी
14जब वो दूसरे शागिर्दों के पास आये, उन्होंने देखा के उन के इर्दगिर्द एक बड़ा हुजूम हैं और शरीअत के आलिम उन से बहस कर रहे हैं। 15जूंही ही लोगों की नज़र आप पर पड़ी, वह हैरान होकर उन की तरफ़ सलाम करने दौड़े।
16हुज़ूर ईसा ने शागिर्दों से पूछा? “तुम इन के साथ किस बात पर बहस कर रहे थे।”
17हुजूम में से एक ने जवाब दिया, “ऐ उस्ताद मुहतरम, में अपने बेटे को आप के पास लाया था, क्यूंके उस में बदरूह है जिस ने उसे गूंगा बना दिया है। 18जब भी बदरूह उसे पकड़ती है, ज़मीन पर पटक देती है। लड़के के मुंह से झाग निकलने लगता है, वह दांत पीसता है। और उस का जिस्म अकड़ जाता है। मैंने आप के शागिर्दों से कहा था के वह बदरूह को निकाल दें, लेकिन वह निकाल न सके।”
19हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “ऐ बेएतक़ाद पुश्त, मैं कब तक तुम्हारे साथ तुम्हारी बर्दाश्त करता रहूंगा? मैं तुम्हारे साथ कब तक चलूंगा? लड़के को मेरे पास लाओ।”
20चुनांचे वह उसे हुज़ूर ईसा के पास लाये। जूंही ही बदरूह ने हुज़ूर ईसा को देखा, उस ने लड़के को मरोड़ा। और वह ज़मीन पर गिर पड़ा और लौटने लगा, और इस के मुंह से झाग निकलने लगे।
21हुज़ूर ईसा ने लड़के बाप से पूछा, “ये तकलीफ़ इसे कब से है?”
उस ने जवाब दिया, “बचपन से है। 22बदरूह कई दफ़ा इसे आग और पानी में गिरा कर मार डालने की कोशिश कर चुकी है। अगर आप से कुछ हो सके, हम पर तरस खाइये और हमारी मदद कीजिये।”
23“ ‘अगर हो सके तो’?” हुज़ूर ईसा ने कहा। “जो शख़्स ईमान रखता है उस के लिये सब कुछ मुम्किन हो सकता है।”
24फ़ौरन ही लड़के के बाप ने चीख़ कर कहा, “मैं ईमान लाता हूं; आप मेरी बेएतक़ादी पर क़ाबू पाने में मेरी मदद कीजिये!”
25जब हुज़ूर ईसा ने देखा के लोग दौड़े चले आ रहे हैं और भेड़ बढ़ती जाती है, आप ने बदरूह को झिड़का। और डांट कर कहा, “ऐ गूंगी और बहरी रूह, मैं तुझे हुक्म देता हूं, इस लड़के में से निकल जा और इस में फिर कभी दाख़िल न होना।”
26बदरूह ने चीख़ मारी, और लड़के को बुरी तरह मरोड़ कर इस में से बाहर निकल गई। लड़का मुर्दा सा होकर ज़मीन पर गिर पड़ा यहां तक के लोग कहने लगे, “वह मर चुका है।” 27लेकिन हुज़ूर ईसा ने लड़के का हाथ पकड़ कर उसे उठाया, और वह उठ खड़ा हुआ।
28हुज़ूर ईसा जब घर के अन्दर दाख़िल हुए, तो तन्हाई में उन के शागिर्दों ने उन से पूछा, “हम इस बदरूह को क्यूं नहीं निकाल सके?”
29हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “इस क़िस्म की बदरूह दुआ के सिवा किसी और तरीक़े से नहीं निकल सकती।”#9:29 कुछ क़दीमी नविश्तों में रोज़ा और दुआ भी है।
हुज़ूर ईसा की अपनी मौत की बाबत दूसरी पेशीनगोई
30फिर वह वहां से रवाना होकर गलील के इलाक़े से गुज़रे। हुज़ूर ईसा नहीं चाहते थे के किसी को उन की आमद की ख़बर हो, 31पस आप अपने शागिर्दों को तालीम देते हुए ये फ़रमाया, “इब्न-ए-आदम आदमियों के हवाले किया जायेगा। और वह उस का क़त्ल करेंगे, लेकिन तीन दिन के बाद वह मुर्दों में से जी उठेगा।” 32लेकिन वह शागिर्द हुज़ूर की इस बात का मतलब न समझ सके और उन से पूछने से भी से भी डरते थे।
33वह कफ़रनहूम में आये। जब घर में दाख़िल हुए, हुज़ूर ईसा ने शागिर्दों से पूछा, “तुम रास्ते में क्या बहस कर रहे थे?” 34वह ख़ामोश रहे क्यूंके रास्ते में वह आपस में ये बहस कर रहे थे के उन में बड़ा कौन है।
35जब आप बैठ गये, तो हुज़ूर ने बारह शागिर्दों को बुलाया और फ़रमाया, “अगर कोई अव्वल बनना चाहता है तो वह छोटा बने, और सब का ख़ादिम बने।”
36तब उन्होंने एक बच्चे को लिया और बच्चे को उन के दरमियान में खड़ा कर दिया। और फिर उसे गोद में ले कर, उन से मुख़ातिब हुए, 37“जो कोई मेरे नाम से ऐसे बच्चे को क़बूल करता है तो वह मुझे क़बूल करता है; और जो कोई मुझे क़बूल करता है तो वह मुझे नहीं बल्के मेरे भेजने वाले को क़बूल करता है।”
जो हमारे मुख़ालिफ़ नहीं वह हमारी तरफ़ है
38यूहन्ना ने उन से कहा, “उस्ताद मुहतरम, हम ने एक शख़्स को आप के नाम से बदरूहें निकालते देखा था और हम ने उसे मना किया, क्यूंके वह हम में से नहीं है।”
39हुज़ूर ईसा ने कहा, “आइन्दा उसे मना न करना, ऐसा कोई भी नहीं जो मेरे नाम से मोजिज़े करता हो फ़ौरन मुझे बुरा भला कहने लगे, 40क्यूंके जो हमारे ख़िलाफ़ नहीं वह हमारे साथ है। 41मैं तुम से सच कहता हूं, जो कोई भी तुम्हें मेरे नाम पर एक प्याला पानी पिलाता है क्यूंके तुम अलमसीह के हो वह यक़ीनन अपना अज्र नहीं खोयेगा।
ठोकर का बाइस न बनों
42“जो शख़्स मुझ पर ईमान लाने वाले इन छोटे बच्चों में से किसी के ठोकर खाने का बाइस बनता है तो ऐसे शख़्स के लिये, यही बेहतर है के चक्की का भारी पत्थर उस की गर्दन से लटका कर उसे समुन्दर में फेंक दिया जाये। 43चुनांचे अगर तुम्हारा हाथ तुम्हारे लिये ठोकर का बाइस हो तो, उसे काट डालो क्यूंके तुम्हारा टुंडा होकर ज़िन्दगी में दाख़िल होना दोनों हाथों के साथ जहन्नुम की आग में डाले जाने से बेहतर है, जो कभी नहीं बुझती। 44जहन्नुम में उन का कीड़ा मरता नहीं और आग भी कभी नहीं बुझती।#9:44 कुछ नविश्तों में यहां आयत 48 के अल्फ़ाज़ शामिल हैं। 45इसी तरह अगर तुम्हारा पांव तुम्हारे लिये ठोकर का बाइस हो तो, उसे काट डालो। क्यूंके तुम्हारा लंगड़ा होकर ज़िन्दगी में दाख़िल होना दोनों पांव के साथ जहन्नुम की आग में डाले जाने से बेहतर है। 46जहन्नुम में उन का कीड़ा मरता नहीं और आग भी कभी नहीं बुझती#9:46 कुछ क़दीमी नविश्तों में ये आयत 48 शामिल नहीं की गई है। 47और अगर तुम्हारी आंख तुम्हारे लिये ठोकर का बाइस बनती है तो, उसे निकाल दो। क्यूंके कान होकर ख़ुदा की बादशाही में दाख़िल होना दो आंखें होते जहन्नुम की आग में डाले जाने से बेहतर है, 48जहां,
“ ‘उन का कीड़ा कभी नहीं मरता,
और आग कभी नहीं बुझती।’#9:48 यसा 66:24
49हर शख़्स आग से नमकीन किया जायेगा।
50“नमक अच्छी चीज़ है, लेकिन अगर नमक की नमकीनी जाती रहे, तो उसे किस चीज़ से नमकीन किया जायेगा? अपने में नमक रखो, और आपस में सुलह से रहो।”
उर्दू हमअस्र तरजुमा™ नया अह्दनामा
हक़ इशाअत © 1999, 2005, 2022 Biblica, Inc.
की इजाज़त से इस्तिमाल किया जाता है। दुनिया भर में तमाम हक़ महफ़ूज़।
Urdu Contemporary Version™ New Testament (Devanagari Edition)
Copyright © 1999, 2005, 2022 by Biblica, Inc.
Used with permission. All rights reserved worldwide.