मरक़ुस 14

14
हुज़ूर ईसा का बैतअन्नियाह में मसह किया जाना
1दो दिन के बाद ईद-ए-फ़सह#14:1 ईद-ए-फ़सह यहूदियों का सब से बड़ा जश्न जब 430 बरस की मुल्क मिस्र की असीरी से रिहाई की यादगारी के दिन को मनाते हैं। और ईद-ए-फ़तीर होने वाली थी, और अहम-काहिन और शरीअत के आलिम मौक़ा ढूंड रहे थे के हुज़ूर को किस तरह फ़रेब से पकड़ लें और क़त्ल कर दें। 2उन का कहना था, “मगर ईद के दौरान नहीं, कहीं ऐसा न हो लोगों में हंगामा बरपा हो जाये।”
3जब वह बैतअन्नियाह में, शमऊन कोढ़ी के घर में बैठे हुए खाना खा रहे थे तो एक ख़ातून संगमरमर के इत्रदान में, जटामासी का ख़ालिस, और क़ीमती इत्र ले कर आई और इत्रदान को तोड़ कर सारा इत्र हुज़ूर ईसा के सर पर उंडेल दिया।
4मगर बाज़ में से कुछ लोग एक दूसरे से बरहम होकर दिल ही दिल में कहने लगे, “इत्र को इस तरह ज़ाए करने की क्या ज़रूरत थी? 5ये इत्र तीन सौ दीनार#14:5 तीन सौ दीनार क़दीम ज़माने में एक दीनार एक दिन की मज़दूरी थी। से ज़्यादा की क़ीमत में फ़रोख़त किया जा सकता था और रक़म ग़रीबों में तक़्सीम की जा सकती थी।” पस वह उस ख़ातून को बहुत बुरा भला कहने लगे।
6मगर हुज़ूर ईसा ने कहा, “इसे छोड़ दो, इसे क्यूं परेशान कर रहे हो? उन्होंने मेरे साथ भलाई की है। 7ग़रीब ग़ुरबा तो हमेशा तुम्हारे साथ हैं#14:7 इस्त 15:11, तुम जब चाहो उन के साथ नेकी कर सकते हो। लेकिन मैं यहां हमेशा तुम्हारे पास न रहूंगा। 8इस से जो कुछ हो सकता था इस ने किया। इस ने पहले ही से मेरी तद्फ़ीन के लिये मेरे जिस्म पर ख़ुश्बू डाली और इत्र से मसह कर दिया है। 9मैं तुम से सच कहता हूं, सारी दुनिया में जहां कहीं इन्जीलों की मुनादी की जायेगी, वहां उस की यादगारी में उस के इस काम का ज़िक्र भी, किया जायेगा।”
10फिर यहूदाह इस्करियोती ने, जो बारह शागिर्दों में से एक था, अहम-काहिनों के पास जा कर बताया के वह हुज़ूर ईसा को उन के हवाले कर देगा। 11वह ये बात सुन कर बहुत ख़ुश हुए और उसे कुछ रक़म देने का वादा किया। इस के बाद वह हुज़ूर को पकड़वाने का मुनासिब मौक़ा ढूंडने लगा।
आख़िरी रात का खाना
12ईद-ए-फ़तीर के पहले दिन जब ईद-ए-फ़सह के मौक़े पर भेड़ की क़ुर्बानी किये जाते थे, हुज़ूर ईसा के शागिर्दों ने उन से पूछा, “हमें बताईये आप ईद-ए-फ़सह का खाना कहां खाना चाहते हैं ताके हम जा कर तय्यारी करें?”
13हुज़ूर ने शागिर्दों में से दो को भेजा और उन से कहा, “शहर में जाओ, वहां तुम्हें एक आदमी मिलेगा जो पानी का घड़ा ले जा रहा होगा। उस के पीछे जाना। 14और जिस घर में वह दाख़िल हो, उस के मालिक से कहना, ‘उस्ताद ने पूछा है: मेरे लिये मेहमान-ख़ाना कहां है, जहां में अपने शागिर्दों के साथ ईद-ए-फ़सह का खाना खा सकूं?’ 15वह ख़ुद तुम्हें एक बड़ा सा कमरा ऊपर ले जा कर दिखायेगा, जो हर तरह से आरास्ता और तय्यार होगा। वहीं हमारे लिये तय्यारी करना।”
16पस शागिर्द रवाना हो गये, और शहर में आकर सब कुछ वैसा ही पाया जैसा उन्होंने उन्हें बताया था। और उन्होंने ईद-ए-फ़सह का खाना तय्यार किया।
17जब शाम हुई, तो हुज़ूर ईसा अपने बारह शागिर्दों के साथ वहां पहुंच गये। 18खाना खाते वक़्त हुज़ूर ईसा ने कहा, “मैं तुम से सच कहता हूं के तुम में से, एक जो मेरे साथ खाना खा रहा है मुझे पकड़वायेगा।”
19शागिर्दों को बड़ा रंज पहुंचा, और वह बारी-बारी उन से पूछने लगे, “क्या मैं तो नहीं हूं?”
20आप ने उन्हें जवाब दिया, “वह बारह में से एक है, और मेरे साथ प्याले में रोटी डुबोता है। 21इब्न-ए-आदम तो जैसा उस के हक़ में लिख्खा हुआ है। लेकिन उस शख़्स पर अफ़सोस जो इब्न-ए-आदम को पकड़वाता है! उस के लिये बेहतर था के वह पैदा ही न होता।”
22जब वह खा ही रहे थे, हुज़ूर ईसा ने रोटी ली, और ख़ुदा का शुक्र कर के, उस के टुकड़े किये और शागिर्दों को ये कह कर दिया, “इसे लो; ये मेरा बदन है।”
23फिर आप ने प्याला लिया, और ख़ुदा का शुक्र कर के, शागिर्दों को दिया, और उन सब ने उस में से पिया।
24हुज़ूर ने उन से कहा, “ये मेरा अह्द का वह ख़ून#14:24 अह्द का वह ख़ून कुछ नविश्तों में नये अह्द का। है, जो बहुतेरों के लिये बहाया जाता है। 25मैं तुम से सच कहता हूं, मैं अंगूर का शीरा तब तक नहीं पियूंगा जब तक के ख़ुदा की बादशाही में नया न पियूं।”
26तब उन्होंने एक नग़मा गाया, और वहां से कोहे-ज़ैतून पर चले गये।
पतरस के इन्कार के बाबत हुज़ूर ईसा की पेशीनगोई
27हुज़ूर ईसा ने उन से कहा, “तुम सब ठोकर खाओगे, क्यूंके यूं लिख्खा है:
“ ‘मैं चरवाहे को मारूंगा,
और भेड़ें मुन्तशिर हो जायेंगी।’#14:27 ज़कर 7:13
28मगर मैं अपने जी उठने के बाद, तुम से पहले सूबे गलील को जाऊंगा।”
29पतरस ने उन से कहा, “ख़्वाह सब ठोकर खायें, मैं नहीं खाऊंगा।”
30हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “मैं तुम से सच कहता हूं, आज इसी, रात इस से पहले के मुर्ग़ दो दफ़ा बांग दे तुम तीन दफ़ा मेरा इन्कार करोगे।”
31लेकिन पतरस ने बड़े जोश में आकर फ़रमाया, “अगर आप के साथ मुझे मरना भी पड़े, तब भी आप का इन्कार न करूंगा।” और दीगर ने भी यही दोहराया।
बाग़-ए-गतसमनी
32फिर आप गतसिमनी नामी एक जगह पहुंचे, और हुज़ूर ईसा ने अपने शागिर्दों से फ़रमाया, “जब तक मैं दुआ करता हूं तुम यहीं बैठे रहना।” 33और ख़ुद पतरस, याक़ूब और यूहन्ना को साथ ले गये, और वह शदीद ग़म और परेशानी के आलम में थे। 34और उन से फ़रमाया, “ग़म की शिद्दत से मेरी जान निकली जा रही है, तुम यहां ठहरो और जागते रहो।”
35फिर ज़रा आगे जा कर, वह ज़मीन पर सज्दे में गिरकर दुआ करने लगे के अगर मुम्किन हो तो ये वक़्त मुझ पर से टल जाये। 36दुआ में आप ने कहा, “ऐ अब्बा, ऐ बाप, आप के लिये सब कुछ मुम्किन है। हो सके तो इस प्याला को मेरे सामने से हटा लीजिये, तो भी मेरी मर्ज़ी नहीं बल्के आप की मर्ज़ी पूरी हो।”
37फिर वह शागिर्दों के पास तशरीफ़ लाये और उन्हें सोते पाया। आप ने पतरस से कहा, “शमऊन, तुम सो रहे हो? क्या तुम्हारे लिये एक घंटा भी जागे रहना मुम्किन न था? 38जागते और दुआ करते रहो ताके आज़माइश में न पड़ो। रूह तो आमादा है, मगर जिस्म कमज़ोर है।”
39वह फिर बाग़ के अन्दर चले गये और उन्होंने वोही दुआ की जो पहले की थी। 40और जब आप वापस आये तो शागिर्दों को फिर से सोते पाया क्यूंके उन की आंखें नींद से भरी थीं। और वह जानते न थे के उन्हें क्या जवाब दूं।
41जब वह तीसरी दफ़ा उन के पास वापस आया, तो उन से कहने लगा, “तुम अभी तक राहत की नींद सो रहे हो? बस करो! वक़्त आ पहुंचा है। देखो, इब्न-ए-आदम गुनहगारों के हवाले किया जाये। 42उठो! आओ चलें! देखो मेरा पकड़वाने वाला नज़दीक आ पहुंचा है!”
हुज़ूर ईसा की गिरिफ़्तारी
43वह अभी ये कह ही रहे थे, के यहूदाह, जो बारह शागिर्दों में से था, वहां आ पहुंचा उस के हमराह एक बड़ा हुजूम था जो तलवारें और लाठियां लिये हुए था, और जिन्हें अहम-काहिनों, शरीअत के आलिमों और बुज़ुर्गों ने भेजा था।
44यहूदाह यानी पकड़वाने वाले ने उन्हें ये निशान दिया था: “जिस का मैं बोसा लूं वोही हुज़ूर ईसा हैं; तुम उन्हें पकड़ लेना और हिफ़ाज़त से सिपाहियों की निगरानी में ले जाना।” 45वहां आते ही वह हुज़ूर ईसा के नज़दीक गया और कहा, “ऐ रब्बी!” और उन के बोसे लेने लगा। 46उन्होंने हुज़ूर ईसा को पकड़ कर अपने क़ब्ज़े में ले लिया। 47जो लोग पास खड़े थे उन में से एक ने अपनी तलवार खींची और आला काहिन के ख़ादिम पर हमला कर के, उस का कान उड़ा दिया।
48हुज़ूर ईसा ने उन से कहा, “क्या मैं बग़ावत करने वाला रहनुमा हूं, तुम मुझे तलवारों और लाठियां ले कर पकड़ने आये हो? 49मैं तो हर रोज़ बैतुलमुक़द्दस मैं तुम्हारे पास ही, तालीम दिया करता था, और तुम ने मुझे नहीं पकड़ा। लेकिन ये इसलिये हुआ के किताब-ए-मुक़द्दस की बातें पूरी हो जायें।” 50इस दौरान सारे शागिर्द उन्हें छोड़कर भाग गये।
51लेकिन एक हुज़ूर ईसा का पैरोकार नौजवान, जो सिर्फ़ सूती चादर ओढ़े हुए था, आप के पीछे आ रहा था। जब लोगों ने उसे पकड़ा 52तो वह अपनी चादर छोड़कर नंगा, ही भाग निकला।
अदालते-आलिया में हुज़ूर ईसा की पेशी
53तब वह हुज़ूर ईसा को आला काहिन के पास ले गये, वहां सब काहिन, यहूदी बुज़ुर्ग और शरीअत के आलिम जमा थे। 54और पतरस भी दूर से, हुज़ूर ईसा का पीछा करते हुए आला काहिन की हवेली के अन्दर सहन तक जा पहुंचे। वहां वह पहरेदारों के साथ बैठ कर आग तापने लगे।
55अहम-काहिन और अदालते-आलिया के सब अरकान किसी ऐसी गवाही की तलाश में थे जिस की बिना पर अहम-काहिन हुज़ूर ईसा को क़त्ल करवा सकें, मगर कुछ न पा सके। 56और जिन्होंने झूटी गवाहियों की तस्दीक़ की, इन के बयान भी यकसां न निकले।
57बाज़ आदमियों ने खड़े होकर उन के ख़िलाफ़ ये झूटी गवाही दी: 58“हम ने इन्हें ये कहते सुन है के, ‘मैं इस बैतुलमुक़द्दस को जो हाथ का बन हुआ है, तबाह कर दूंगा और तीन दिन में दूसरा खड़ा कर दूंगा जो हाथ का बना हुआ नहीं है।’ ” 59मगर इस दफ़ा भी उन की गवाही यकसां न थी।
60तब आला काहिन उन के सामने खड़े होकर हुज़ूर ईसा से पूछा, “क्या तेरे पास कोई जवाब नहीं? ये तेरे ख़िलाफ़ क्या गवाही दे रहे हैं?” 61लेकिन वह ख़ामोश रहे और कोई जवाब न दिया।
आला काहिन ने एक बार फिर पूछा, “क्या आप ही अलमसीह हो, आलीक़द्र के बेटे?”
62हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया हां, “मैं हूं, और तुम इब्न-ए-आदम को क़ादिर-ए-मुतलक़ की दाहिनी तरफ़ बैठा और आसमान के बादलों पर आता देखोगे।”
63तब आला काहिन ने अपने कपड़े फाड़ डाले और बोला, “अब हमें गवाहों की क्या ज़रूरत है? 64तुम ने ये कुफ़्र सुना। तुम्हारी क्या राय है?”
उन सब का फ़ैसला ये था के इन्हें सज़ा-ए-मौत दी जाये। 65उन में से बाज़ हुज़ूर ईसा पर थूकने लगे; और आप की आंखों पर पट्टी बांध कर, आप के मुक्के मार कर पूछने लगे, अगर तू नबी है तो, “नुबुव्वत कर!” किस ने तुझे मारा और सिपाहियों ने आप को तमांचे मार कर अपने क़ब्ज़े में ले लिया।
पतरस का इन्कार करना
66अभी पतरस नीचे सहन ही में थे, आला काहिन की एक ख़ादिमा वहां क़रीब आ गई। 67उस ने पतरस को आग तापते देखकर उन पर नज़र डाली, और कहने लगी।
“तुम भी ईसा नासरी, के साथ थे।”
68मगर पतरस ने इन्कार किया। “मैं कुछ नहीं जानता और समझता आप क्या कह रही हो,” और वह, बाहर देवढ़ी में चला गया और मुर्ग़ ने बांग दी।
69जब उस ख़ादिमा ने पतरस को वहां देखा, तो उन से जो पास खड़े थे एक बार फिर कहा, “ये आदमी उन ही में से है।” 70पतरस ने फिर इन्कार किया।
थोड़ी देर बाद वह लोग जो पास खड़े थे पतरस से फिर कहने लगे, “यक़ीनन तू उन ही में से है, क्यूंके तू भी तो गलीली है।”
71तब पतरस बोले मैं क़सम खाकर कहता हूं, जिस शख़्स की तुम बात कर रहे हो, “मैं उसे बिलकुल नहीं जानता और अगर मैं झूटा हूं तो मुझ पर लानत हो।”
72ऐन उसी वक़्त मुर्ग़ ने दूसरी दफ़ा बांग दी। तब पतरस को याद आया के; हुज़ूर ईसा ने उन से कहा था: “मुर्ग़ के दो बार बांग देने से पहले तू तीन बार मेरा इन्कार करेगा।” और इस बात पर ग़ौर कर के पतरस रो पड़े।

ハイライト

シェア

コピー

None

すべてのデバイスで、ハイライト箇所を保存したいですか? サインアップまたはサインインしてください。