1
मरक़ुस 13:13
उर्दू हमअस्र तरजुमा
और मेरे नाम के सबब से लोग तुम से दुश्मनी रखेंगे, लेकिन जो आख़िर तक बर्दाश्त करेगा वह नजात पायेगा।
比較
मरक़ुस 13:13で検索
2
मरक़ुस 13:33
पस तुम बेदार! ख़बरदार रहो! क्यूंके तुम नहीं जानते के वह वक़्त कब आयेगा।
मरक़ुस 13:33で検索
3
मरक़ुस 13:11
जब लोग तुम्हें पकड़ कर अदालत के हवाले करें, तो पहले से फ़िक्र न करना के हम क्या कहेंगे बल्के जो कुछ तुम्हें उस वक़्त बताया जाये वोही कहना, क्यूंके कहने वाले तुम नहीं, बल्के पाक रूह है।
मरक़ुस 13:11で検索
4
मरक़ुस 13:31
आसमान और ज़मीन टल जायेंगी लेकिन मेरी बातें कभी नहीं टलेंगी।
मरक़ुस 13:31で検索
5
मरक़ुस 13:32
“मगर वो दिन और वक़्त कब आयेगा कोई नहीं जानता, न तो आसमान के फ़रिश्ते जानते हैं न बेटा, मगर सिर्फ़ बाप ही जानते हैं।
मरक़ुस 13:32で検索
6
मरक़ुस 13:7
और जब तुम जंगें और जंगों की अफ़्वाहें, सुनो तो घबरा न जाना। इन का वाक़े होना ज़रूरी है, मगर अभी आख़िर न होगा।
मरक़ुस 13:7で検索
7
मरक़ुस 13:35-37
“पस जागते रहो क्यूंके तुम नहीं जानते के घर का मालिक कब आयेगा शाम को, या आधी रात को, या जब मुर्ग़ बांग देता है, या सुबह को। कहीं ऐसा न हो, के वह अचानक आ जाये और तुम्हें सोता पाये। मैं जो कुछ तुम से कहता हूं, वोही सब से कहता हूं: ‘जागते रहो!’ ”
मरक़ुस 13:35-37で検索
8
मरक़ुस 13:8
क्यूंके क़ौम पर क़ौम, और सल्तनत पर सल्तनत हमला करेगी। और जगह-जगह ज़लज़ले आयेंगे, और क़हत पड़ेंगे। आगे आने वाली मुसीबतों का ये सिर्फ़ आग़ाज़ ही होगा।
मरक़ुस 13:8で検索
9
मरक़ुस 13:10
लेकिन इस से पहले ज़रूरी है के सारी दुनिया की तमाम क़ौमों में इन्जील की मुनादी की जाये।
मरक़ुस 13:10で検索
10
मरक़ुस 13:6
क्यूंके बहुत से लोग मेरे नाम से आयेंगे, और ये दावा करेंगे, ‘मैं ही अलमसीह हूं,’ और यह कह कर बहुत से लोगों को गुमराह कर देंगे।
मरक़ुस 13:6で検索
11
मरक़ुस 13:9
“चुनांचे तुम ख़बरदार रहो। क्यूंके लोग तुम्हें अदालतों के हवाले करेंगे तुम यहूदी इबादतगाहों में कोड़ों से पीटे जाओगे और मेरी वजह से हुक्काम और बादशाहों के सामने हाज़िर किये जाओगे ताके उन्हें मेरी गवाही दे सको।
मरक़ुस 13:9で検索
12
मरक़ुस 13:22
क्यूंके झूटे अलमसीह और झूटे नबी उठ खड़े होंगे और मोजिज़े और अजीब काम दिखायेंगे, ताके अगर मुम्किन हो तो बरगुज़ीदा लोगों को भी गुमराह कर दें।
मरक़ुस 13:22で検索
13
मरक़ुस 13:24-25
“लेकिन उन दिनों की, मुसीबत के बाद, “ ‘सूरज तारीक हो जायेगा और चांद की रोशनी जाती रहेगी; आसमान से सितारे गिरेंगे, और आसमान की क़ुव्वतें हिलाई जायेंगी।’
मरक़ुस 13:24-25で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ