1
मरक़ुस 1:35
उर्दू हमअस्र तरजुमा
अगले दिन सुब्ह-सवेरे जब के अन्धेरा ही था, हुज़ूर ईसा उठे, और घर से बाहर एक वीरान जगह में जा कर, दुआ करने लगे।
比較
मरक़ुस 1:35で検索
2
मरक़ुस 1:15
और आप ने फ़रमाया, “वक़्त आ पहुंचा है,” और “ख़ुदा की बादशाही नज़दीक आ गई है। तौबा करो और ख़ुशख़बरी पर ईमान लाओ।”
मरक़ुस 1:15で検索
3
मरक़ुस 1:10-11
जब हुज़ूर ईसा पानी से बाहर आ रहे थे, तो उन्होंने देखा के आसमान खुल गया है और ख़ुदा की रूह कबूतर की शक्ल में उन पर नाज़िल हो रहा है। और आसमान से एक आवाज़ आई: “तू मेरा प्यारा बेटा है, जिस से मैं महब्बत करता हूं; तुम से मैं बहुत ख़ुश हूं।”
मरक़ुस 1:10-11で検索
4
मरक़ुस 1:8
मैं तो तुम्हें सिर्फ़ पानी से पाक-ग़ुस्ल देता हूं, लेकिन वह तुम्हें पाक रूह से पाक-ग़ुस्ल देंगे।”
मरक़ुस 1:8で検索
5
मरक़ुस 1:17-18
हुज़ूर ईसा ने उन से फ़रमाया, “मेरे, पीछे चले आओ, तो मैं तुम्हें आदमगीर बनाऊंगा।” वह उसी वक़्त अपने जाल छोड़कर आप के हमनवा होकर पीछे हो लिये।
मरक़ुस 1:17-18で検索
6
मरक़ुस 1:22
हुज़ूर ईसा की तालीम सुन कर लोग दंग रह गये, क्यूंके हुज़ूर उन्हें शरीअत के आलिमों की तरह नहीं, लेकिन एक साहिबे इख़्तियार की तरह तालीम दे रहे थे।
मरक़ुस 1:22で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ