1
लूका 11:13
पवित्र बाइबल
सो बुरे होते हूए भी जब तुम जानते हो कि अपने बच्चों को उत्तम उपहार कैसे दिये जाते हैं, तो स्वर्ग में स्थित परम पिता, जो उससे माँगते हैं, उन्हें पवित्र आत्मा कितना अधिक देगा।”
Lee anya n'etiti ihe abụọ
Nyochaa लूका 11:13
2
लूका 11:9
और इसीलिये मैं तुमसे कहता हूँ माँगो, तुम्हें दिया जाएगा। खोजो, तुम पाओगे। खटखटाओ, तुम्हारे लिए द्वार खोल दिया जायेगा।
Nyochaa लूका 11:9
3
लूका 11:10
क्योंकि हर कोई जो माँगता है, पाता है। जो खोजता है, उसे मिलता है। और जो खटखटाता है, उसके लिए द्वार खोल दिया जाता है।
Nyochaa लूका 11:10
4
लूका 11:2
इस पर वह उनसे बोला, “तुम प्रार्थना करो, तो कहो: ‘हे पिता, तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आवे
Nyochaa लूका 11:2
5
लूका 11:4
हमारे अपराध क्षमा कर, क्योंकि हमने भी अपने अपराधी को क्षमा किया, और हमें कठिन परीक्षा में मत पड़ने दे।’”
Nyochaa लूका 11:4
6
लूका 11:3
हमारी दिन भर की रोटी प्रतिदिन दिया कर।
Nyochaa लूका 11:3
7
लूका 11:34
तुम्हारी देह का दीपक तुम्हारी आँखें हैं, सो यदि आँखें साफ हैं तो सारी देह प्रकाश से भरी है किन्तु, यदि ये बुरी हैं तो तुम्हारी देह अंधकारमय हो जाती है।
Nyochaa लूका 11:34
8
लूका 11:33
“दीपक जलाकर कोई भी उसे किसी छिपे स्थान या किसी बर्तन के भीतर नहीं रखता, बल्कि वह इसे दीवट पर रखता है ताकि जो भीतर आयें प्रकाश देख सकें।
Nyochaa लूका 11:33
Ulo
Akwụkwọ Nsọ
Atụmatụ
Vidiyo