1
यूहन्ना 8:12
पवित्र बाइबल
फिर वहाँ उपस्थित लोगों से यीशु ने कहा, “मैं जगत का प्रकाश हूँ। जो मेरे पीछे चलेगा कभी अँधेरे में नहीं रहेगा। बल्कि उसे उस प्रकाश की प्राप्ति होगी जो जीवन देता है।”
Lee anya n'etiti ihe abụọ
Nyochaa यूहन्ना 8:12
2
यूहन्ना 8:32
और सत्य को जान लोगे। और सत्य तुम्हें मुक्त करेगा।”
Nyochaa यूहन्ना 8:32
3
यूहन्ना 8:31
सो यीशु उन यहूदी नेताओं से कहने लगा जो उसमें विश्वास करते थे, “यदि तुम लोग मेरे उपदेशों पर चलोगे तो तुम वास्तव में मेरे अनुयायी बनोगे।
Nyochaa यूहन्ना 8:31
4
यूहन्ना 8:36
अतः यदि पुत्र तुम्हें मुक्त करता है तभी तुम वास्तव में मुक्त हो। मैं जानता हूँ तुम इब्राहीम के वंश से हो।
Nyochaa यूहन्ना 8:36
5
यूहन्ना 8:7
क्योंकि वे पूछते ही जा रहे थे इसलिये यीशु सीधा तन कर खड़ा हो गया और उनसे बोला, “तुम में से जो पापी नहीं है वही सबसे पहले इस औरत को पत्थर मारे।”
Nyochaa यूहन्ना 8:7
6
यूहन्ना 8:34
यीशु ने उत्तर देते हुए कहा, “मैं तुमसे सत्य कहता हूँ। हर वह जो पाप करता रहता है, पाप का दास है।
Nyochaa यूहन्ना 8:34
7
यूहन्ना 8:10-11
यीशु खड़ा हुआ और उस स्त्री से बोला, “हे स्त्री, वे सब कहाँ गये? क्या तुम्हें किसी ने दोषी नहीं ठहराया?” स्त्री बोली, “हे, महोदय! किसी ने नहीं।” यीशु ने कहा, “मैं भी तुम्हें दण्ड नहीं दूँगा। जाओ और अब फिर कभी पाप मत करना।”
Nyochaa यूहन्ना 8:10-11
Ulo
Akwụkwọ Nsọ
Atụmatụ
Vidiyo