1
लूका 15:20
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
“तब वह उठकर, अपने पिता के पास चला : वह अभी दूर ही था कि उसके पिता ने उसे देखकर तरस खाया, और दौड़कर उसे गले लगाया, और बहुत चूमा।
Համեմատել
Ուսումնասիրեք लूका 15:20
2
लूका 15:24
क्योंकि मेरा यह पुत्र मर गया था, फिर जी गया है : खो गया था, अब मिल गया है।’ और वे आनन्द करने लगे।
Ուսումնասիրեք लूका 15:24
3
लूका 15:7
मैं तुम से कहता हूँ कि इसी रीति से एक मन फिरानेवाले पापी के विषय में भी स्वर्ग में इतना ही आनन्द होगा, जितना कि निन्यानबे ऐसे धर्मियों के विषय नहीं होता, जिन्हें मन फिराने की आवश्यकता नहीं।
Ուսումնասիրեք लूका 15:7
4
लूका 15:18
मैं अब उठकर अपने पिता के पास जाऊँगा और उससे कहूँगा कि पिता जी, मैं ने स्वर्ग के विरोध में और तेरी दृष्टि में पाप किया है।
Ուսումնասիրեք लूका 15:18
5
लूका 15:21
पुत्र ने उससे कहा, ‘पिता जी, मैं ने स्वर्ग के विरोध में और तेरी दृष्टि में पाप किया है; और अब इस योग्य नहीं रहा कि तेरा पुत्र कहलाऊँ।’
Ուսումնասիրեք लूका 15:21
6
लूका 15:4
“तुम में से कौन है जिसकी सौ भेड़ें हों, और उनमें से एक खो जाए, तो निन्यानबे को जंगल में छोड़कर, उस खोई हुई को जब तक मिल न जाए खोजता न रहे?
Ուսումնասիրեք लूका 15:4
Գլխավոր
Աստվածաշունչ
Ծրագրեր
Տեսանյութեր