1
उत्पत्ति 2:24
सरल हिन्दी बाइबल
इस कारण पुरुष अपने माता-पिता को छोड़कर अपनी पत्नी से मिला रहेगा तथा वे दोनों एक देह होंगे.
Համեմատել
Ուսումնասիրեք उत्पत्ति 2:24
2
उत्पत्ति 2:18
इसके बाद याहवेह परमेश्वर ने कहा, “आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं है. मैं उसके लिए एक सुयोग्य साथी बनाऊंगा.”
Ուսումնասիրեք उत्पत्ति 2:18
3
उत्पत्ति 2:7
फिर याहवेह परमेश्वर ने मिट्टी से मनुष्य को बनाया तथा उसके नाक में जीवन की सांस फूंक दिया. इस प्रकार मनुष्य जीवित प्राणी हो गया.
Ուսումնասիրեք उत्पत्ति 2:7
4
उत्पत्ति 2:23
आदम ने कहा, “अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है; उसे ‘नारी’ नाम दिया जायेगा, क्योंकि यह ‘नर’ से निकाली गई थी.”
Ուսումնասիրեք उत्पत्ति 2:23
5
उत्पत्ति 2:3
परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीष दी तथा उसे पवित्र ठहराया, क्योंकि यह वह दिन था, जब उन्होंने अपनी रचना, जिसकी उन्होंने सृष्टि की थी, पूरी करके विश्राम किया.
Ուսումնասիրեք उत्पत्ति 2:3
6
उत्पत्ति 2:25
आदम एवं उसकी पत्नी नग्न तो थे पर लजाते न थे.
Ուսումնասիրեք उत्पत्ति 2:25
Գլխավոր
Աստվածաշունչ
Ծրագրեր
Տեսանյութեր