माफ़ी हैं…..नमूना

माफ़ी हैं…..

दिन 5 का 9

क्या आप अपना हाथ खोलेंगे? 🫴

सलाम,

मुझे व्यक्तिगत अनुभव से पता है कि गहराई से और नाइंसाफीसे चोटिल होने के बाद माफ़ करना कितना मुश्किलहो सकता है। फिर भी, मैंने यह अनुभव किया है कि माफ़ी किस तरह आज़ादी और सुकून लाती है और मैं चाहता हूं कि आप भी इसे महसूस करें।

"माफ़ी वो चाबी है जो नाराजगी के दरवाज़े और नफ़रत के हाथकड़ियोंको खोलती है। यह वोताक़तहै जो कड़वाहट की ज़ंजीरों और ख़ुदगरज़ीकी बेड़ियों को तोड़ती है।" – कोरी टेन बूम

“जो लोग परमेश्‍वर से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती हैं (रोमियों ८:२८)।” सभी बातों में दर्दनाक और अक्षम्य चीजें भी शामिल हैं।वह राख से कुछ सुंदर बना सकता है और ग़म को खुशी में तब्दील कर सकता है (यशायाह ६१:३-४)। माफ़ी ख़ुदा के परिवर्तनकारी शक्ति के लिए रास्ता तैयार करती है। ग्लेडिस स्टेंस, एलिज़ाबेथ इलियट और कोरी टेन बूम की कहानियाँ दिखाती हैं कि कैसे ख़ुदा ने इन महिलाओं को माफ़ी के बाद अपनी बादशाहत में ताक़तवर तरीक़े से इस्तेमाल किया।

सिर्फ़ खुला हाथ नई बरकतें हासिल कर सकता है। अगर हम माफ़ी का इनकार करते हैं, तो हम ख़ुदा से कहते हैं, 'ऐ ख़ुदा, तेरी भलाई के बजाय, मैं अपने गम को कस कर पकड़ना चाहता हूं।'

आपके लिए ख़ुदा का सबसे बड़ा तोहफ़ा आपके गुनाहों की माफ़ी है, लेकिन दूसरों को माफ़ न करने से ख़ुदा की माफ़ी आपके तरफ रुक जाती है। मत्ती ६:१४-१५ में लिखा है, "इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा। और यदि तुम मनुष्यों के अपराध क्षमा न करोगे, तो तुम्हारा पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा न करेगा।"

जब हम माफ़ी का प्रयास करते हैं, तो ख़ुदा से यह दुआ कहें: 'आज, मुझे सच्चाई से माफ़ करने में मदद कर। छोड़ देने, जाने देने, समर्पण करने और कड़वाहट को छोड़ने में, ताकि मेरा दिल आज़ाद और हल्कामहसूस करे। मुझे तेरे सुकून में लपेट लेने के लिए शुक्रिया। यीशु मसीह के नाम में, आमीन!'

आप एक चमत्कार हैं।

कॅमरॉन मेंडीस

दिन 4दिन 6

इस योजना के बारें में

माफ़ी हैं…..

एक ख़ुबसूरत बाइबल सफ़र के ज़रिए अपने ज़िंदगी में माफ़ी की ताक़त को खोजिए, जिसमें हकीक़त से भरी मिसालें और इतिहास के बहादुर माफ़ी के क़िस्से शामिल हैं।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hi.jesus.net/chamatkar-every-day/?utm_campaign=amed&utm_source=Youversion&utm_medium=referral&utm_content=hindi-forgiveness-is