मेरे जिंदगी का एक चमत्कारी पल नमूना
क्या दूरस्थ रिश्ते सफल होते हैं?
क्या आपका कोई ख़ास दोस्त या पसंदीदा रिश्तेदार कहीं दूर रहता हैं? हाल ही में, मैं अपने परिवार से दूर, विदेश में १० साल से भी ज्यादा समय तक रही हूँ और मुझे उनकी बहुत याद आती थी!
हर रिश्ते का एक अहम पहलू, करीबी हैं: मतलब, उस व्यक्ति के करीब रहना जिसे आप दिलोजान सेमोहब्बत करते हैं। जो कोई भी अपनों से दूर रहा है, वही बता सकता कि यह आसान नहीं है।
खुदा की सर्वव्यापकता की खूबसूरत बात यह है कि वह हर वक़्त आपके करीब है, चाहे आप कहीं भी हों।
सफन्याह ३:१७ में लिखा है :
“ तेरा प्रभु परमेश्वर तेरे मध्य में विराजमान है।
वह महायोद्धा है। वही विजय प्रदान करता है।
वह तुझसे प्रसन्न होगा, आनन्दित होगा।
वह अपने प्रेम में तुझे पुन: संजीव करेगा।
तुझे आनन्दित देख, उत्सव के दिन की तरह
वह आनन्द-विभोर हो उठेगा।”
खुदा, हमारे साथ हमारे करीब है, इस बात पर इतनी अहमियत रखता है की उसने अपने बेटे यीशु मसीह को, विभिन्न नामों के साथ, ‘इम्मानुएल’ नाम दिया, जिसका अर्थ है ‘खुदा हमारे साथ है’ (मत्ती १:२३ यशायाह ७:१४ )।
भजन संहिता ५६:८ के अनुसार: खुद ा हमारे आंसुओं को एक बोतल में इकट्ठा करता है। किसी के आंसू इकट्ठा करने के लिए उनके बहुत करीब रहना पड़ता है। यह एक सच्ची कोमलता और खुबसूरत करीबी का रिश्ता निभाने का कार्य है।
लेकिन इसका अर्थ और भी गहरा है। खुदा सिर्फ आपके करीब ही नहीं, बल्कि यीशु मसीह के जरिये, आपके अंदर रहना और आपके साथ एक होना चाहता है!
यूहन्ना १७:२२-२३ में यीशु मसीह अपने स्वर्गीय पिता और खुदा से कहते हैं: “वह महिमा जो तू ने मुझे दी, मैं ने उन्हें दी है, कि वे वैसे ही एक हों जैसे कि हम एक हैं, मैं उन में और तू मुझ में”।
शायदइस वक़्त आपका कोई ख़ास दोस्त या पसंदीदा रिश्तेदार कहीं दूर हैं, लेकिन याद रहे की खुदा हमेशा आपके करीब है। वह कोई दूर रहनेवाला या बेपरवाह खुदा नहीं है, वह आपसे दिलोजान से जुड़ना चाहता है।
आप एक चमत्कार है।
जेनी मेंडीस
इस योजना के बारें में
ख़ुदा की आपसे अपार मोहब्बत और उसके इस चाहत को गहराई से समझें कि आप उसके साथ एक गहरे और व्यक्तिगत रिश्ते में बढ़ें। यह पठन योजना ऐसे विषयों की खोज करती है जैसे संवाद, नज़दीकी, मोहब्बत, निर्भरता, और आपका ख़ुदा के साथ रिश्तें में परिवर्तन आदि.
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://hi.jesus.net/chamatkar-every-day