परमेश्वर प्रगट हुए- नये नियम की एक यात्रानमूना
1कुरिन्थियों - स्वर्ग का सोना
लोग इसके लिए झगड़ते हैं। इसके लिए जीते हैं। इसके लिए मरते हैं। सोना की चाह कभी खत्म नहीं होती है। फिर भी कितने लोग इसका आनन्द उठा पाते हैं?और कितने समय के लिए?
निवेशक निवेश के द्वारा लाभ कमाते हैं। पौलुस हमें दीर्घ-कालीन निवेश के बारे में बताता है जिसे हम से कोई नहीं छीन सकता। स्वर्ग का सोना। यदि इसमें अभी तक निवेश नहीं किया है,तो हम बताना चाहते हैं कि हम अस्थायी लाभ को प्राप्त करने के लिए अपने स्थायी लाभ को दांव पर लगाते हैं। (1कुरिन्थियों3:12-15)
पौलुस के समय में,कुरिन्थियों का प्रगतिशील वातावरणस्वतन्त्र दासों,दिग्गजों और व्यापारियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।उन्होंनेतीनप्रकारकेलोगोंपरप्रकाशडाला
- निवेशकों का (“स्वर्ग के सोने”में)
- ध्यानभटकानेवालेका
- नाश करने वालों का
रोमियों का अध्ययन के दौरान,अर्थात“जीवन रूपान्तरण की यात्रा”में हम खुद से प्रश्न करते हैं-क्या हम वास्तव में बदले हैं?इस पुस्तक में कई प्रकार के परिवर्तन के बारे में बताया गया है (1कुरिन्थियों3)
निवेशकों परमेश्वर की संप्रभुता पर विश्वास करें लेकिन सक्रिय रूप से मनुष्य की ज़िम्मेदारी का पूरी तरह से लाभ उठाएंः
· नींव तैयार करें–1कुरिन्थियों3
· बुराईयों को दूर करें –1कुरिन्थियों4
· यौन सम्बन्धी अनैतिकताओं से बचें-1कुरिन्थियों6
· जीतने के लिए दौड़ें -1कुरिन्थियों9
· प्रेम का अनुकरण करें-1कुरिन्थियों2,13
· परीक्षाओं पर जय पाएं-1कुरिन्थियों8,10
· दृढ़ता से परिश्रम करें-1कुरिन्थियों14,15
निवेशक:
· परमेश्वर के वचनों और प्रार्थना के माध्यम से नियमित तौर पर परमेश्वर से जुड़े रहते हैं
· अनन्त दृष्टिकोण में होकर दैनिक चुनाव करते हैं
· पाप से दूर रहने के लिए आत्मा,मन और देह को अनुशासित करते हैं
· दीर्घकालीन आत्मिक बीज़ों पर ध्यान केन्द्रित करते हैं।
ध्यानभटकानेवालेअत्यधिक आलसी होकर अधिकतर परमेश्वर की संप्रभुता पर निर्भर हो जाते हैं जिसमें निम्न चीज़ें शामिल हैंः
· प्रकाशन-1कुरिन्थियों1,2
· प्रेरणा -1कुरिन्थियों11
· आदेश –1कुरिन्थियों6,7
· पवित्रिकरण-1कुरिन्थियों10,11,12
· एकता -1कुरिन्थियों12,14
हम में से कितने लोग पौलुस के समान कह सकते हैं“मैं अन्य लोगों के मुकाबले अधिक मेहनत करता हूँ”? 1कुरिन्थियों15:10
ध्यानभटकानेवाले:
· रविवार की विधियों और कभी कभार मिलने से सन्तुष्ट हो जाते हैं।
· केवल आज के लिए जीते हैं
· मानसिक अनुशासन बनाये रखने में कमज़ोर होते हैं
· पवित्रता से ज्यादा खुशी का चाहते हैं
· कार्यक्रमों और गतिविधियों पर ही ध्यान देता तथा दूसरों को भी पथभ्रष्ट करता है
निवेशक परमेश्वर की संप्रभुता और मनुष्य की ज़िम्मेदारियों के बीच सन्तुलन बनाकर रखते है। उन्हें अनन्त पुरूस्कार प्राप्त होता है। (1कुरिन्थियों3:14)
ध्यानभटकानेवालेपरमेश्वर की संप्रभुता पर ही झूलते रहते हैं। उनके प्रयास दिशाहीन होते हैं। वे बहुत दिक्कतों से स्वर्ग में प्रवेश कर पाते हैं (1कुरिन्थियों3:15)।
नाश करने वालों पूरी तरह से मनुष्य की ज़िम्मेदारियों पर ही निर्भर रहते हैं,क्योंकि उनका मसीह के साथ कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं होता है। (1कुरिन्थियों2:14)
हम कहां पर खड़े हैं?
हमें किस तरह से पता चलता है कि सही निवेश क्या और हम मार्ग से भटके नहीं हैं?हम कलीसिया मेंध्यानभटकानेवालेसे किस प्रकार निपट सकते हैं?हम किस प्रकार परमेश्वर के अनुग्रह और संप्रभुता को हल्के में ले सकते हैं?हमें अपने आप और दूसरों के अन्दर बेहतर निवेशों को करने के लिए किन कदमों को उठाना चाहिए?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
क्या हमारा जीवन मसीह से मुलाकात करने के बाद लगातार बदल रहा है? हम जीवन के परे सम्पत्ति को कैसे बना सकते हैं? हम कैसे आनन्द, सन्तुष्टि और शान्ति को हर परिस्थिति में बना कर रख सकते हैं? इन सारी बातों को वरन कई अन्य बातों को पौलुस की पत्री में सम्बोधित किया गया है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Bella Pillai को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibletransforms.com/