यीशु की चंगाईनमूना
![यीशु की चंगाई](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F43497%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
दुष्टात्मा ग्रसित बालक की चंगाई
यीशु एक लड़के के अंदर से एक अशुध्द आत्मा को बाहर निकालते हैं, और सब के सब परमेश्वर की सामर्थ्य को देख कर आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
प्रश्न १:एकऐसे समय के बारे में सोचिये जब आपका पूरा विश्वास परमेश्वर पर था और आपने वहकिया जो परमेश्वर ने आपसे करने को कहा। उसका परिणाम क्या निकला?
प्रश्न २:उससमय का वर्णन कीजिये जब आप अपने विश्वास से बाहर निकल आये, परमेश्वर के लियेकुछ करना चाहे और आप विफल हो गये। आपके विचार से विफलता का क्या कारण हो सकताहै, और उस समय आपने कैसा अनुभव किया?
प्रश्न ३:प्रार्थनाऔर विश्वास पर प्रभु यीशु की शिक्षाओं के आधार पर दुष्टात्मा से मसीहियों कोकिस प्रकार की लड़ाई करना चाहिये, आप क्या सोचते हैं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
![यीशु की चंगाई](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F43497%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
इस 12-भाग अध्ययन योजना के माध्यम से यीशु ने अपनी शक्ति और करुणा दिखाने के तरीकों का पता लगाएं। लघु दैनिक वीडियो से उन कुछ व्यक्तियों पर प्रकाश डालते हैं जिन्हें यीशु ने ठीक किया था।
More
हम यह योजना प्रदान करने के लिए GNPI India को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.gnpi.org/tgg