मूल्यनमूना
अंतिम मूल्य
उस अविश्वसनीय बलिदान पर चिंतन करें जो परमेश्वर ने हमारे लिए अपनी जान देकर
किया।
इसमें शामिल मूल्य गहरा है, और इसके लिए हमारे सम्पूर्ण हृदय के समर्पण की आवयकता
है।
हम या तो अंदर हैं या बिल्कुल नहीं हैं:
विश्वास की हमारी यात्रा में, हमें चुनाव दिया गया है। या तो यह सारा समर्पण है या
बिल्कुल नहीं। हमें पूरी रीति से निवेश करने हेतु, अपने आपको पूरी रीति से परमेश्वर को
देने हेतु बुलाया गया है। अधूरी भक्ति में सच्चे समर्पण की कमी होती है जिसकी आवश्यकता
होती है।
परमेश्वर के साथ गहरा और नज़दीकी रिश्ता पाने के लिए हमें पूर्ण समर्पण करने हेतु
अनुरोध किया गया है।
इसका अर्थ है वह सबकुछ छोड़ देना जो परमेश्वर का नहीं है। समर्पण की यह क्रिया हमारे
जीवनों में उसकी उपस्थिति की पूर्णता को अनुभव करने की कुंजी है।
मत्ती 13:44 एक सामर्थी दृष्टांत बताता है जो लगने वाले मूल्य को स्पष्ट करता है। स्वर्ग के
राज्य की समानता एक खज़ाने से की गई है जिसे खेत में छिपाया गया। एक मनुष्य को यह
खज़ाना मिलता है और वह अत्याधिक आनंद से प्रेरित होकर, उसके खेत को खरीदने के लिए
अपना सबकुछ बेच देता है। यह व्यक्ति स्वेच्छा के साथ उस खज़ाने को पाने के लिए अपना
सबकुछ त्याग कर देता है।
यह दृष्टांत हमारे विश्वास के लिए अपना सबकुछ देने के महत्व पर ज़ोर देता है। जिस प्रकार
इस दृष्टांत के व्यक्ति ने अपना सबकुछ बेच दिया, उसी तरह हमें भी अपना सबकुछ परमेश्वर
को देने के लिए बुलाया गया है।
यह एक ऊंची कीमत प्रतीत हो सकती है, परंतु बदले में हमें जो आनंद और परिपूर्णता प्राप्त
होती है उसे मापा नहीं जा सकता।
हमें यह याद रखना है कि वह सबकुछ जिसे हमें कीमत के रूप में आंकते हैं, वह सबकुछ जिसे
हम हानि समझते हैं - पूरी तरह से सबकुछ - यीशु को हमारे जीवनों में पाने के असीमित
लाभ की तुलना में कुछ भी नहीं है।
आज, उस अंतिम मूल्य पर चिंतन करें जो परमेश्वर ने हमारे लिए अदा किया, और वह हमें
अपना सर्वस्व देने हेतु प्रेरित करने पाए। ऐसा हो कि हम अपना सबकुछ समर्पित करें, मात्र
हमारे जीवनों में उसकी भरपूरी को पाने हेतु।
यह कीमत ऊंची लग सकती है, परंतु यीशु को पाने का अपरिमेय लाभ उस किसी भी बात से
श्रेष्ठ है जिसे हम त्याग या बलिदान के रूप में समझते हैं।
यीशु वह सबसे बड़ा खज़ाना है जिसे हम अपने पास रख सकते हैं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस बाइबल योजना में आपका स्वागत है जो भारत के उन लोगों तक पहुंचने पर केन्द्रित है जिनके पास सुसमाचार नहीं पहुंचा है।
More
हम यह योजना प्रदान करने के लिए Zero को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.zerocon.in/