प्रतिदिन परमेश्वर के करीबनमूना
त्वरित क्षमा करें
एक दूसरे पर कृपालु और करुणामय हो, और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध [त्वरित और मुक्त रूप से] क्षमा करो। इफिसियों 4:32
बाइबल हमें “त्वरित और मुक्त रूप से” क्षमा करना सिखाती है। यह हमारे लिए परमेश्वर का मानक है, चाहे हम इसके बारे में कैसा भी महसूस क्यों न करें। हमें त्वरित क्षमा करनी चाहिए।
1 पतरस 5:5 के अनुसार, हम यीशु मसीह का स्वभाव धारण कर सकते हैं, जिसका अर्थ है कि हम सहनशील, धीरजवन्त, आसानी से नाराज न होने वाले, क्रोध करने में धीमे, त्वरित क्षमा करने वाले, और दया से भरे रहने का चुनाव कर सकते हैं। "दया" की मेरी परिभाषा यह है कि मेरे साथ जो हुआ है जिससे मुझे पीड़ा होती है उसके परे देखना और यह पता लगाना कि यह क्यों घटित हुआ था। कई बार लोग ऐसे काम करते हैं जिन्हें वे खुद ही समझ नहीं पाते हैं, लेकिन लोग ऐसा व्यवहार क्यों रखते है उसके पीछे हमेशा एक कारण होता है। शायद वे दुःखी हैं और उनके अपने ही दर्द में उन्हें यह एहसास भी नहीं होता कि वे किसी और को भी दुःख दे रहे हैं।
परमेश्वर क्षमा करता है! हमें दयालु और क्षमाशील बनना है, ठीक वैसे ही जैसे परमेश्वर मसीह द्वारा हमारे पापों को क्षमा करता है। वह न केवल हमारी गलतियों को देखता है, लेकिन वह यह भी जानता है कि हमने ऐसा क्यों किया, और वह दयालु और सहनशील है। दूसरों को क्षमा करने का चुनाव हमारा होता है। परमेश्वर ऐसा करने के लिए किसी को जबरदस्ती नहीं करता है। फिर भी यदि आप इसे नहीं समझते पाते हैं, तो भी विश्वास रखें कि परमेश्वर का मार्ग सबसे बेहतर है। यह कार्य करता है। वह शैतान की उस बात को लेकर जिसके द्वारा वह आपको नष्ट करना चाहता है उसे आपकी भलाई के लिए बदल सकता है।
हमें क्षमा करनी चाहिए ताकि शैतान हमारा फायदा न उठा सकें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस 14-दिवसीय डिवोशनल में जॉयस पाठकों को परमेश्वर के साथ उनके संबंधों में और अधिक घनिष्ठता में बढ़ते हुए अधिक आत्मविश्वास, आनंदमय जीवन प्राप्त करने में मदद प्रदान करती है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए जॉयस मेयर मिनिस्ट्रीज को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://tv.joycemeyer.org/hindi/