यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरणनमूना

यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरण

दिन 6 का 9

जन्‍म के अंधे की चंगाई

यीशु परमेश्‍वर की सामर्थ्‍य का प्रदर्शन करने के लिए एक अंधे को दृष्टि दान देते हैं।

प्रश्‍न १: क्‍या आप किसी ऐसे व्‍यक्ति को जानते हैं जो गंभीर रूप से बिमार या शारीरिक तौर पर विकलांग हो और उनसे यह कह दिया गया हो कि उनकी यह स्थिति उनके पापों के कारण हुई है?

यीशु उससे कया कहेंगे?

प्रश्‍न २: शिष्‍यों ने पुछा, ''इस व्‍यक्ति के अंधेपन की क्‍या वजह है?''

लेकिन यीशु का ध्‍यान उस अंधे की मदद करना है।

इस घटनाक्रम से कलीसिया को क्‍या सीख मिलती है?

प्रश्‍न ३: उस अंधे व्‍यक्ति के लिये वह करना आसान नहीं था जो यीशु ने उससे करने को कहा था। यीशु के निर्देशों का पालन करने के लिए आपके विश्‍वास मेंकिस प्रकार का परिवर्तन आया है?

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरण

यीशु के आश्चर्यकर्मों की छानबीन करें। प्रत्येक उसके ईश्वर पुत्र होने की पहचान प्रगट करता है। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित प्रतिदिन की योजनानुसार एक मुख्य आश्चर्यकर्म दर्शाता है।

More

https://gnpi.org