तुम्हे शांति मिले!नमूना

तुम्हे शांति मिले!

दिन 3 का 5

प्रेम करने के लिए रचें गए

जो समाचार तुमने आरम्भ से सुना, वह यह है,कि हम एकदूसरे से प्रेम रखेंI 1 यहुन्ना 3:11

1962 में, एल्बनी सिटी हॉल के सामने एक प्रार्थना सभा का नेतृत्व करने के बाद,डॉ. रेवरेंड मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने दो हफ़्तों से अधिक समय जेल में बितायाI इस अन्यायपूर्ण व्यवहार को सहने के दौरान उन्होंने शत्रुओं से प्रेम करने के बारें में उपदेश/प्रवचन लिखे जो बाद में उनकी लिखी पुस्तक प्रेम करने का सामर्थ का हिस्सा बन गएI उनके प्रभावशाली सन्देश ने सामाजिक और राजनीतिक बदलाव के लिए प्रेम को मुख्य स्त्रोत घोषित कियाI वर्षों से डॉ.किंग की शिक्षा से प्रेरित होकर मैं अपने बाईरेशिअल (दो जातियों से मिलकर या संयोजन करके) बेटों के लिए प्रार्थना किया करती थी जो अब व्यस्क आदमी बन चुके हैI मैंने और मेरे पति ने उन्हें नफरत को प्यार से जीतना सिखाया है जो हमेशा आसान नहीं होता हैI जब ऐसा प्रतीत होता है की नफरत जीत रही है,मैं परमेश्वर को पुकारती हूँ,कब तक परमेश्वर हम इसी तरह से नफ़रत से बंटे रहेंगे जब कि हम जानते है की आपने हमें अपने प्रतिरूप में बनाया है और आज्ञा दी है कि हम आप से और एक दूसरे से भी प्रेम करे?

परमेश्वर ने अपने लोगों को निर्देश दिया है “आरम्भ से” (1यहुन्ना 3:11)उसने घोषणा की “जो कोई अपने भाई से बैर रखता है,वह हत्यारा है; और तुम जानते हो,की किसी हत्यारे में अनंत जीवन नहीं रहताI”(वचन15 )परमेश्वर अपने लोगों से निवेदन करता है कि अपने शब्द, अपने काम, और अपने व्यव्हार के द्वारा एक दूसरे के प्रति प्रेम दर्शायेंI (वचन-16-18)

जैसे हम अन्याय के ख़िलाफ़ खड़े होते है पवित्र आत्मा परमेश्वर के लोगों को सशक्त करेगा कि “उसके पुत्र यीशु मसीह के नाम पर विश्वास करें और जैसी उसने हमें आज्ञा दी है उसी के अनुसार आपस में प्रेम रखेंI” (वचन23) हम प्रेम करने के लिए बनाये गए हैंI

परमेश्वर ने आपकी कैसे मदद की है ऐसे लोगों को प्रेम करने के लिए जो आप से अलग हैं? यह क्यों इतना महत्वपूर्ण है कि हम नफ़रत के लिए अपनी प्रतिक्रिया प्रेम से ही दे?

प्यारे सृष्टिकर्ता और निर्वाहक,जैसे मैं आपकी सुंदर विविध प्रकार और उद्देश्यपूर्ण रूप से जुड़े लोगों के साथ हमारी समानताओं और असमानताओं दोनों का जश्न मनाती/मनाता हूं,आप मेरी मदद करें कि मैं आपसे और दूसरों से भी प्रेम कर सकूंI

पवित्र शास्त्र

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

तुम्हे शांति मिले!

"मैं तुम्हें शान्ति दिए जाता हूं, अपनी शान्ति तुम्हें देता हूं; जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं देता: तुम्हारा मन न घबराए और न डरे।"यहुन्ना 14:27 हमारे के साथ यीशु की शांति के उपहार के बारे में यहाँ और जानें.

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए हमारी दैनिक रोटी - भारत को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://hindi-odb.org/