BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन नमूना
इब्रानी भाषा में शान्ति के लिए शालोम शब्द है, और यह केवल हिंसा की अनुपस्थिति का ही वर्णन नहीं करता परन्तु पूर्णता, मेल-मिलाप और न्याय की उपस्थिति का भी करता है|
पढ़ें: नीतिवचन १६:७
चिंतन करें: इस बात को ध्यान में रखिये की अभी तक आपने बाइबिल में क्या कुछ सीखा है| पांच ऐसी आदतों का नाम बताइये (विचार, कार्य, या शब्द) जो आपके अनुसार परमेश्वर को प्रसन्न करती हैं|
आपके अनुसार ये आदतें कैसे शत्रुओं के बीच शान्ति स्थापित करा सकती हैं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
बाइबिल प्रोजेक्ट ने व्यक्ति-विशेष, छोटे समूहों एवं परिवारों को प्रेरित करने के लिए यीशु-आगमन सम्बन्धी चिंतन की संरचना की है ताकि वे यीशु के आगमन या आने का उत्सव मना सकें| इस चार सप्ताह की योजना में शामिल हैं एनीमेटेड वीडियो, छोटे सारांश, और चिंतन-प्रश्न जो प्रतिभागियों की सहायता करते हैं ताकि वे आशा, शान्ति, आनंद और प्रेम जैसे विचारों का अध्ययन बाइबिल में दिए गए अर्थ अनुसार कर सकें|
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए BibleProject को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://bibleproject.com