परमेश्वर की दिशा के लिए प्रार्थनानमूना
आए, हम प्रार्तना करे, और आइए हम परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वह हमारे हृदय को तैयार करे कि वह जहां भी ले जाए उसका अनुसरण करे। क्योंकि जब हम उससे मार्गदर्शन मांगते हैं तो परमेश्वर हमारी आज्ञाकारिता मांगता है। हम अक्सर रास्ते से भटक जाते हैं, इसलिए हम उससे प्रार्थना करते हैं कि वह हमें क्षमा करे और जहाँ चाहे वहाँ ले जाए।
हे पिता जी, आप ने मेरे लिए जो रास्ता चुना है, उसे आप जानते हैं। आप जानते हैं कि आपने मेरे लिए जो उद्देश्य स्थापित किया है उसे पूरा करने के लिए मुझे कहाँ जाना है। आप जानते हैं कि मुझे क्या रास्ता अपनाना चाहिए, और आप उन निर्णयों को जानते हैं जो मुझे करने चाहिए जो मुझे अपने भाग्य को जीने में सक्षम बनाएंगे।
लेकिन, भले ही मैं आपके बारे में यह जानता हूं, फिर भी मैं अक्सर अपने रास्ते जाने का चुनाव करता हूं, और मैं कभी-कभी अपनी बुद्धि को आपकी तुलना में अधिक पसंद करता हूं। मुझे इस अदूरदर्शिता के लिए क्षमा करें, जो मेरे लिए आपके पास जो कुछ है उसे पूरा करने की मेरी क्षमता को सीमित करता है।
मैं स्वीकार करता हूं कि मैं अक्सर आपका अनुसरण करने में विफल रहा हूं और अपना रास्ता खुद चुना है। हे यहोवा, मुझे उस घमण्ड के लिये क्षमा कर, जो मेरे भीतर उमड़ता है और मुझे यह सोचने के लिये प्रेरित करता है कि मैं तुझ से अधिक जानता हूं, हर कदम पर वास्तव में आपका मार्गदर्शन और दिशा प्राप्त करने के बजाय। हे प्रभु, मुझे सुनना और आज्ञा मानना सिखा। प्रभु यीशु के नाम में, आमीन।
आपने हाल ही में ऐसे कौन से निर्णय लिए हैं जिन्होंने आपको सही रास्ते से हटा दिया है? वफादारी से चलने के लिए आप कौन-से कदम उठा सकते हैं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
कभी-कभी जीवन कठिन हो सकता है। सही निर्णय लेने या अनुसरण करने का सही मार्ग जानना कठिन हो सकता है। यदि हम केवल अपने स्वयं के ज्ञान पर निर्भर हैं, तो हम कुछ खराब चुनाव करने के लिए किस्मत में हैं। लेकिन परमेश्वर ने हमें अकेले नहीं छोड़ा है। परमेश्वर, हमारे निर्माता, हमारा नेतृत्व और मार्गदर्शन करना चाहते हैं। बेस्टसेलिंग लेखक टोनी ऐवन्स से जुड़ें, और हम परमेश्वर की दिशा के लिए प्रार्थना करते हैं।
More