आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदेंनमूना

आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदें

दिन 14 का 14

भय को बाहर फैंकना

प्रेम में भय नहीं होता, वरन् सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है; क्योंकि भय का सम्बन्ध दण्ड से होता है, और जो भय करता है वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ। -1 यूहन्ना 4:18

मैं आपसे दो अस्तरों के एक शब्द के बारे बात करता चाहती हूँ: भय!

हम में से ज्यादातर को संभावी तौर पर याद होगा कि जब हम बच्चे ही थे, अगर हम ने कोई बुरा शब्द बोला, तो हमारी मम्मी साबून से हमारा मूँह धोने की धमकी देती थी। ठीक, अगर “भय” एक गन्दा शब्द है तब परमेश्वर का प्रेम में विश्वास साबुन है!

मैं डरपोक विश्वास के बारे बात नहीं कर रही हूँ। मैं परमेश्वर के मजबूत विश्वास में बेशर्ता, असीमित, अडिग, हमारे लिए सिद्ध प्रेम की बात कर रही हूँ।

पहला यूहन्ना 4:18 हमें सीखाता है कि हमारे लिए परमेश्वर के प्रेम को समझना हमें हमारे भय से छुटकारा देगा। अब इसका अर्थ यह नहीं कि हम कभी भय महसूस नहीं करेंगे, पर परमेश्वर और उसके प्रेम में विश्वास हमें अगर इसकी जरूरत हो तो “इसे डरते हुए” करने वाला बनाएगा।

परमेश्वर चाहता है कि आप जानें कि वह आपके साथ है। वह आपकी अगुवाई और मार्गदर्शन करेगा, ताकि आप उसमें आपका विश्वास और भरोसा रख सकें! याद रखें, उसका प्रेम सिद्ध है, तब भी जब हम सिद्ध नहीं होते। वह हमारी गलतियों के कारण हम से कम या ज्यादा प्रेम नहीं करने जा रहा। क्या यह जानना अच्छी बात नहीं कि आप जहां भी है परमेश्वर आपको प्रेम करता है? क्या यह विचार आपके विश्वास को नहीं बढ़ाता और आपके डर के स्तर को नीचे नहीं ले जाता?

आप और मैं बीच-बीच में भय को महसूस करेंगे। जब हम ऐसा करते है, हम परमेश्वर पर अपना ध्यान फिर से केन्द्रित कर सकते और जान सकते कि वह किसी भी स्थिति जिसका हम सामना करते उस में हमारी अगुवाई करेगा।

यह परमेश्वर का सिद्ध प्रेम है-हम सिद्ध नहीं-जो कि हर बार डर को दूर भगाता है।

आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, केवल आपका प्रेम ही मेरे डर को निकाल सकता है, इसलिए मैं आप में मेरा विश्वास रखती हूँ। मैं जानती हूँ कि आपकी उपस्थिति मेरे साथ है और आप किसी भी भयावह स्थिति में मेरी अगुवाई करेंगे। मैं आपके प्रेम को प्राप्त करती हूँ।

  

अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां भेंट दें: tv.joycemeyer.org/hindi

पवित्र शास्त्र

दिन 13

इस योजना के बारें में

आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदें

आपके दिन की शुरुआत जॉयस मेयर से एक व्यावहारिक बाइबल शिक्षण के साथ करें। यह दैनिक उपासना आपको आशा प्रदान करेगी, आपकी मदद करेगी आपके मन को निर्मल करने में और यह जानने में कि आप हर दिन उद्देश्य और उत्साह के साथ जीवन जी सकते हैं!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए जॉयस मेयर मंत्रालयों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://tv.joycemeyer.org/hindi/