स्वतंत्रता सेनानी - एक कारण के लिए पुनर्जीवितनमूना
यीशु: स्वतंत्रता सेनानी
आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते की यीशु एक गुंडा था (इस बात में मुझपर भरोसा करें) – वह बस्ती में पैदा हुआ, कोई नहीं जानता था उसका बाप कौन है, और उसका करीबी दोस्तों में अपराधी और वेश्याएं शामिल थे। वो हमेशा क़ानूनी मुसीबत में पड़ता रहा, भीड़ द्वारा मारा गया और अब सभी उसके बारे में गाने लिखते हैं...
उसका एक सबसे ज़बरदस्त पल था लूका 4:16-21 में जब वह एक रविवार की कलीसिया सभा में आराम से ऐलान करता है की सारी भविष्यवाणियां उसी में पूरी होती हैं। अपनी बारी आने पर शास्त्र से पढ़ते हुए, उसने यशायाह 61 से पढ़ा और फिर रुक गया, और शास्त्र लौटाते हुए ज़ोरदार तरीके से यह ऐलान किया: “आपने अभी शास्त्र को इतहास बनाते सुना है। यह अभी इसी समय पूरा हो गया है।” – आप नहीं कह सकते की यह सीधे सीधे गुंडागर्दी नहीं है।
यीशु ने जो भी किया वह समाज को खटका। वह एक राजा था, पर फिर भी उसने अपने इर्दगिर्द आम लोगों को रखा। उसने खुद ने मरते हुए जीवन पाने की बात की और लोगों से सबकुछ दान करते हुए अमीर बनने को कहा। वह उसके लिए खड़ा रहा जो ज़रूरी है और उनके लिए खड़ा रहा जिनकी परवाह नहीं की जाती थी। उसने धार्मिक लोगों के नियमों हर बार तोड़ा और ज़ोरदार तरीके से औरतों और बच्चों के सम्मान के लिए लड़ता रहा।
उसके चरित्र, दिल और काम आज भी चुनौती देते हैं। वे हममे से हरेक के खुदगर्जी स्वभाव से बात करते है जो अपने आराम में मस्त हैं। सही आज़ादी पाई जाती है जब आप निस्वार्थ जीवन जीते हैं नाकि स्वार्थी – जब हम यीशु की तरह जीते हैं। सही आज़ादी सिर्फ यीशु में ही पाई जा सकती हैं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
जो की हम स्वतंत्र किए गए हैं, हम जानते हैं की सुसमाचार एक स्वतंत्रता का सन्देश है। हम खोए हुए थे, लेकिन अब हम पा लिए गए हैं। हमारी आज़ादी का मकसद है की हम दूसरों को भी आज़ादी दिलाएँगे और परमेश्वर का मिशन भी दुनिया की आज़ादी है। हमारे साथ यह पांच दिन के सफ़र पर चलें और सीखें कैसे खुद को एक सजीव स्वतंत्रता सेनानी बनाये रखे।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए हां में धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.yesheis.com/