Sang Tere (With You)नमूना

Sang Tere (With You)

दिन 3 का 3

समाज के साथ सहकर्मि 

अब पृथ्वी पर परमेश्वर के राज्य को प्रगटकरने के लिये यह अंतिम कुंजी है | बाइबल कहती है कि फसल बहुत है, लेकिन मजदूर कुछ ही हैं |इस फसल कि देखरेख के लिए जितने लोग हो सकते है उतनों कि जरूरत है | यह एक विभाजित नहीं,लेकिनमजदूर या मित्रों का एक संयुक्त समूह होना चाहिए | राज्य की फसल बहुत है | यह कहना कि एक कलीसिया, एक परिवार या एक जूनून से भरा विश्वासी इसे संभाल ने के लिये काफी है, यह पर्याप्त नहीं होंगा | हमें हर उपलब्धित जूनून से भरे विश्वासी , कलीसिया और परिवार कि जरूरत है ताकि हम एक साथ आकर परमेश्वर के चलन को आयोजित कर सके |

परमेश्वर इच्छा रखता है कि हम सब अपने जीवन के हर एक क्षेत्रमें श्रेष्ठ बने |जब हम एक शरीर के रूप में रहना शुरू करते है, हम अन्य कलीसियों या सविकाओ के साथ तुलना और प्रतिस्पर्धा करना बंद करते है और एक दूसरे कि रक्षा और जश्न मनाना शुरूकरते है | जब हम समाज कि खोज जारी रखते है ; हम उतमता कि भी खोज करते है |जब हम उतमता में चलते हैं तो दुनिया हमारी ओर देखती है।हम नहेम्याह की कहानी में देखते हैं कि ,उसने सभी कुशल, मजबूत, रचनात्मक और आम लोगो को इकट्ठा किया , जिनमें दीवार को पुनर्निर्माण करने कि समानइच्छा और बुलावट थी |हम यह भी देखते हैं कि कैसे वे मुसीबत के समय में एक साथ मजबूत थे और उन्होंने जिस बात कि शुरूवातकि थी उस बातको समाप्त भी किया था | 

परमेश्वर ने हमें जानबूझकर एक साथ काम करने और समाज में रहने के लिए बनाया है ।वास्तव में, कलीसिया जाने का मुख्य कारण सिर्फ सन्देश सुनना, प्रार्थना करना और परमेश्वर कि आराधना करना ही नहीं लेकिन समाज में रहने की एक जीवन शैली विकसित करने के लिए है | मत्ती ६ में, प्रभु कि प्रार्थना  कि शुरुवात “हे हमारे पिता” से होती है ना कि हे “मेरे पिता” |अगर हम परमेश्वर के राज्य को पृथ्वी पर प्रकट होते हुए देखना चाहते हैं, तो हमें लोगों के साथ काम करना शुरू करना होगा।कभी –कभी किसी के भी साथ काम ना करने कि इच्छा एक अनाथ आत्मा का प्रभाव हो सकता है | सभोपदेशक ४:९ कहता है कि, एक से दो अच्छे हैं, क्योंकि उनके परिश्रम का अच्छा फल मिलता है |

हम इस बात को प्रेरितों के कामों में भी देखतें है कि,हर किसी के साथ संगती करने की वजह से उन्होंने कइयों का उद्धार होते हुए देखा |

जब हम अपने कार्यस्थल औररचनात्मक क्षेत्र में अपनेनियंत्रण और असुरक्षताको त्यागते हुआ लोगों को आमंत्रित करना और उनके साथ सहकर्मित होना शुरू करते है, तब दुनिया में आगे बढने और ऊँचे स्थानों में प्रभाव तथा अनुग्रह डालने के लिये हम एक दूसरे को बढ़ाना, सीखाना और चुनौती देना शुरू करते है | 

सक्रियण:

परमेश्वर से पूछिए कि यह वह आपके दिल और जीवन में, ऐसे स्थानों पर प्रकाश डालें जहाँ आपने लोगों को बंद कर दिया है।

फिर से दूसरों के साथ अतिसंवेदनशील होने की ताकत परमेश्वर से मांगिये |

परमेश्वर से पूछिए कि वह आप के आस-पास के लोगों को उजागर करें कि आप किसके साथ काम कर सकते हैं। 

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

Sang Tere (With You)

जाने की कैसे परमेश्वर ,संस्कृति ओर लोगों के “संग” मिलकर काम करना,परमेश्वर,संस्कृति ओर लोगों के लिये काम करने से बहुत बेहतर है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए आउटकास्ट इंडिया को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.instagram.com/outcast.in/